चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति ने किया कारसेवकों का सम्मान चित्तौडी आठम महोत्सव समिति ले जाएगी कारसेवकों को अयोध्या।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ़।चित्तौडी आठम महोत्सव समिति एवं समस्त श्रीराम भक्तों की ओर से 1990 व 1992 में चितौड से अयोध्या गये कारसेवकों का सम्मान ऋतुराज वाटिका मे सुबह 11 बजे आयोजित किया।
कुलदीप पारिक ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत मे प्रभु श्रीराम व भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माला अपर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा की गयी। कार सेवक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूज्यगुरूदेव विनोद यति जी महाराज, वरिष्ठ नागरिक मंच के बसन्तीलाल जैन, राजस्थान पेन्शनर समाज के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा, सद्भावना मंच के अर्जुन मुन्दडा, गोपालकृष्ण चतुर्वेदी, मेवाड क्षत्रिय सेना के जिलाध्यक्ष सहदेवसिंह राणावत, एटीबीएफ के संस्थापक सुनिल ढिलीवाल, हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष कैलाश गुर्जर, महेश ईनाणी, ऋषभ सुराणा, विशेष गर्ग, गोविन्द काबरा, भंवरसिंह राठौड, चित्तौडी आठम महोत्सव समिति अध्यक्ष मुुकेश नाहटा, वरिष्ठ कारसेवक केसरीमल कुमावत, आदि मंचासीन थे।
सम्मान समारोह मे चित्तौड नगर से विभिन्न क्षेत्रो से आए कारसेवकों का तिलक लगाकर भगवा-उपरना ओढा कर श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।
इन कारसेवकों का किया सम्मान-
केसरीमल कुमावत, नंदसिंह चौहान, बाबूलाल सुखवाल, कमल मेहता, ज्ञान मेहता, पुष्कर नारायणीया, रमेश बाथरा, अखिलेश टेलर, ओमप्रकाश वैष्णव, महेश शर्मा, सुरेश कुमावत, रामेश्वरदास, महन्त रूपगिरी, अजयपालसिंह भाटी, भागीरथ मालवीय, श्यामलाल वैष्णव, अनिल तोषनीवाल, अनिल ईनाणी, दिनेश ओझा, प्रकाशचन्द्र सोनी, बलदेव मौड, सत्यनारायण बाथरा, नारूलाल जाट, उमेश देवनानी, प्रहलाद टेलर, सुरेश सिंधी, गोपालकृष्ण चतुर्वेदी, परमजीत सिंह सरदार, चन्द्रशेखर शर्मा, लोकेश त्रिपाठी, महेश लोहानी, जगदीशचन्द्र सोनी, मुरली बसेर, बाबुलाल शर्मा, श्याम दोसाया, रमेश जडिया, ईश्वरदयाल सुहालका, भवानीशंकर पाण्डया, करणसिंह राठोड, यशवन्त नेगी, गोपाल गोड, शिवरतन सोनी, जुगलकिशोर जोशी, विपिन दाधीच, संतोष शर्मा, रामचन्द्र शर्मा, ज्योतिप्रकाश चिमनानी, राकेश सेठिया, मुरलीधर भट्ट, महेश ईनाणी, गोविन्द काबरा, सत्यनारायण वैष्णव, भंवरसिंह, कृष्णगोपाल, कैलाश गुर्जर, गोपाल शर्मा, नरेन्द्र सोनी, विनोद अग्रवाल, नंदराम, बगदीराम गुर्जर, मोहन धाकड, रामचन्द्र शर्मा, राजेश न्याती, शेखर शर्मा, मनोहर, राजेश जोशी, संजय खाबिया आदि कारसेवकों का सम्मान किया गया।
इस दौरान दिवंगत हुए कारसेवकों को याद कर उनके परिवारजनो को सम्मानीत किया गया। जिसमें स्व.वरदीचन्द जैन, स्व.अशोक निलमणी, स्व.बालकिशन, स्व.छगन, स्व.रमेशचन्द्र वैष्णव, स्व.प्रतापसिंह म.सा.नारेला, स्व.किशनदास बैरागी, स्व.राधेश्याम तडबा, स्व.गौतमलाल मुंदडा, स्व.चन्द्रकला वैष्णव, स्व.चन्द्रप्रकाश देवनानी, आदि के परिवारजनो को प्रभु श्री राम की प्रतिमा देकर स्वर्गीय कारसेवकों को याद किया गया।
साथ ही पत्रकार बन्धुओं को भी भगवान श्रीराम की प्रतिमा देकर उपरना ओढा कर सम्मानीत किया गया।
वक्ताओं मे यति जी महाराज, लक्ष्मीनारायण दशोरा, बसन्तीलाल जैन, भंवरसिंह राठोड, ऋषभ सुराणा, महेश ईनाणी, गोविन्द काबरा, सहदेवसिंह राणावत, अर्जुन मुंदडा, सुनील ढिल्लीवाल, कमल मेहता, ज्ञान मेहता, परमजीत सिंह सरदार, प्रहलाद टेलर, पुष्कर नारायणीया, मुकेश नाहटा आदि ने अपने विचार रखे व कारसेवकों के साथ क्या क्या हुआ ये सब बताया गया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन मे बताया कि हजारों भक्त शहीद हुए, कैसे कारसेवकों ने बाबरी ढांचा को ढहाया। किस प्रकार सर्द रातों मे चावल की भुसी पर रात गुजारी, ओढने के लिए कुछ नही था, कई बार खाने को नही था। पूरे जोश के साथ लाखों कारसेवक के साथ अयोध्या पहूंच कर बाबरी ढांचे को ध्वस्त किया। सभी अपने अपने विचार प्रकट किये।
कार्यक्रम में विजय वैष्णव, नितेश शर्मा, कुलदीप पारिक, अमन गौड, विपुल सिंह राणावत, सोनू मालीवाल, राहुल सोनी, सुनीता तंबोली भारत भारद्वाज, राजवीर कसेरा, छुटकु गौड़, मयंक गौड़, निखिल वैष्णव, घनश्याम साहू, अविनाश शर्मा, युगल सोनी, मोहित वैष्णव, अंकित वैष्णव, ऋतिक ओझा, रोहित धोबी, राहुल दीक्षित, मिहिर बाघमार, आदित्य ढीलीवाल, शुभ झंवर, प्रवीण सिंह डेलवास, अर्जुन जोशी, शुभम सोनी, मोनू गुर्जर, राहुल सोनी, आदि पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण मौजूद थे।