वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।क्षेत्र के लालसोट- कोटा मेगा हाईवे के पास दुबी गांव बनास नदी सड़क मार्ग पर रविवार रात्रि को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क मार्ग पार कर रहे पैंथर की मौत हो गई वाहन चालक पैंथर को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया इस दौरान भरतपुर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता हंसिका गुर्जर सड़क मार्ग से गुजर रही थी भीड़ व पैंथर के शवको पड़ा देखकर हंसिका गुर्जर ने अपने वाहन को रोका एवं पैंथर के शव को भगवा वस्त्र से ढककर वन विभाग व पुलिस को सूचित किया सूचना पाकर वन विभाग की टीम मय पुलिस बलके मौके पर पहुंची एवं सोमवार को पैंथर के शव का राजबाग नाका सवाई माधोपुर पर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब तक चार पैंथरो की मौत विभिन्न दुर्घटनाओं में हो चुकी है जिसमें 17 जून 2022 को रणथंभौर रोड पर नाहरगढ़ होटल के पास सड़क पर 5 सितंबर 2023 को आमली ट्रेक ट्रेन की चपेट में आने से 14 सितंबर को फलोदी रेंज की बड़ी लाइन सीता माता मंदिर के पास एवं 14 जनवरी 2024 को बनास नदी के पास दुर्घटना में पैंथर की अकाल मौत हो चुकी है वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग को इंतजाम करनी चाहिए।