Invalid slider ID or alias.

मेवाड़ यूनिवर्सिटी में विंटर स्पोर्ट्स एंड गेम्स-2023 सम्पन्न। अंतिम दिन वीसी इलेवन ने 2-0 से मैच जीता।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में सात दिवसीय विंटर स्पोर्ट्स एंड गेम्स-2023 का शुक्रवार को हॉकी मैच के साथ समापन हुआ। शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शांतिलाल धाकड़ ने बताया कि अंतिम दिन वीसी इलेवन और रजिस्ट्रार इलेवन के बीच हॉकी का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें वीसी इलेवन ने 2-0 गोल करके मैच आसानी से जीत लिया। वीसी इलेवन से मेन ऑफ द मैच अनिल विश्नोई रहे। वहीं बेस्ट गोलकीपर विशाल कुमार और बेस्ट डिफेंडर बंटी नाथ योगी और प्रकाश अहीर रहे। समापन के मौके पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयासरत है। इसलिए ऐसे स्टूडेंट्स जो अपना भविष्य खेल में बनाना चाहते है, वे बीपीएड करने के बाद एमपीएड और एमबीए (स्पोर्ट्स मैनेजमेंट) जैसे प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है। उन्होंने स्पोर्ट्स मीट के समापन पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक और काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!