डूंगला-कोविड स्वास्थ्य सहायक डॉ दिनेश शर्मा ने सेठवाना गांव में पहली बार आए सहकारिता मंत्री दक को सोपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास बैरागी।
डुंगला। कोविड स्वास्थ्य सहायक ब्लॉक डुंगला के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने सेठवाना गांव में दौरे पर आए आज सहकारिता मंत्री गौतम दक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायक के 28 हजार से अधिक कर्मचारियों ने कोरोनो जैसी भयंकर महामारी में कोरोना योद्धा बनकर लोगो की सेवा की जिसपर पूर्व कांग्रेस सरकार ने सभी कर्मचारियों को एक आदेश जारी करते हुए बेरोजगार कर दिया था जिसको लेकर राजस्थान के कोविड़ स्वास्थ्य सहायक कर्मचारियों ने जयपुर में विधानसभा का घेराव करते हुए एक साल तक लंबी लड़ाई लड़ी लेकिन गहलोत सरकार ने हमे नियमित नही किया और सभी कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया। भाजपा पार्टी ने चुनाव से पहले कोविड स्वास्थ्य सहायक को स्थाई नियमित करने का वादा किया था और देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी 100 दिन कोविड में काम करने वाले को सरकारी नौकरी में बहाली का वादा किया था। इस दौरान राजस्थान में भाजपा की सरकार बन गई है और केंद्र सरकार भी भाजपा सरकार है लिहाजा हमे आपके दिए वादे के मुताबिक स्थाई नियमित नियुक्ति प्रक्रिया जल्द करते हुए 28000 से अधिक कर्मचारियों को रोजगार देने का काम शुरू करे। ज्ञापन सौंपने के दौरान सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि जल्द ही इसपर CHA कर्मचारियों की पुनः नौकरी बहाल हो उस पर प्रयास करते हुए राजस्थान सरकार को अवगत करवाया जायेगा और सभी CHA कर्मचारियों को नियमित नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और नियुक्ति दी जाएगी। इस दौरान कोविड स्वास्थ्य सहायक ब्लॉक उपाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने सहकारिता मंत्री गौतम दक का आभार व्यक्त किया।