वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।
अजमेर।राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास अजमेर द्वारा आज दिनांक 11जनवरी 2024 को उदय सम्मिलित दिव्यांगजन समूह की बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत कार्यालय कायड़ में किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा योजना से लाभान्वित करना व दिव्यांगजनों को डोकोमेंट्स बनवाने में आ रही चुनौतियों को जानना व समाधान करने हेतु दिव्यांगजन की सहायता करना है। आरएमकेएम से कम्यूनिटी मोटिवेटर मेंस्ट्रिम बाबूलाल सारसर ने बैठक मे उदय समूह के गठन कर उद्देश्य और ज़िम्मेदारी पर चर्चा करते हुए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया, पेंशन अप्लाई, बस पास, रेल पास बनवाने की प्रक्रिया और आवश्यक डोकोमेंट्स की विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक की अध्क्षता आईडीपीजी सदस्य फकरूदीन ने की।इसका मुख्य एजेंडा यह रहा है कि सभी सदस्यो का परिचय, उदय समूह क्यों जरूरी है, सामाजिक सुरक्षा योजना पर चर्चा, दिव्यागजन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में आ रही चुनौतियों को जानना एवं उनके समाधान करना, IDPG को ब्लॉक, जिला स्तर पर विस्तार को लेकर चर्चा करना है । उपरोक्त निम्न बिंदु पर चर्चा होने के पश्चात मुख्य रूप से दिव्यांगजन योजना व आधार कार्ड में बच्चों के फिंगरप्रिंट नहीं आने के कारण उन बच्चो का दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। जैसे आबिद के पिता ने मीटिंग में ये समस्या बताई इसका समाधान हेतु इमित्रा पर रेफर किया और आधार कार्ड को सही करवाया। डॉक्यूमेंट अपडेट को लेकर आ रही चुनौतियों पर चर्चा की गई। जन आधार व आधार कार्ड में सरनेम, जन्मदिनांक अपडेट को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक मैं टोटल 17IDPG सदस्य,अभिभावक और स्टेक होल्डर पशुधन सहायक नैन कंवर सहित अभिभावक, सेहरून, जन्नत, अफरोज बानो, आमीना इमित्र से सुरेश गुर्जर एवम आरएमकेएम संस्था से सीबीआर वर्कर शरीफ मोहमंद आदि उपस्थित हुए।