Invalid slider ID or alias.

विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोग हो रहे लाभान्वित, जनप्रतिनिधि अधिकारी कर रहे शिविरो का अवलोकन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने तथा योजनाओं से वंचित पात्र नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को पंचायत समिति बड़ी सादड़ी की ग्राम पंचायत भटौली और पुनावली, भदेसर की ग्राम पंचायत बानसेन और बागुंड, चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत चिकसी और सावा, गंगरार की ग्राम पंचायत बूढ़ और शादी, राशमी की ग्राम पंचायत रेवाड़ा और लसाडिया कलां, भूपाल सागर की ग्राम पंचायत निलोध और पटोलिया, निंबाहेड़ा की ग्राम पंचायत मंडला चारण और रानी खेड़ा, बेगूं की ग्राम पंचायत नंदवाई और माधोपुर में शिविर आयोजित हुए।
सांसद सीपी जोशी और बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ ने पंचायत समिति बेगू की ग्राम पंचायत माधोपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने यहां विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया। सांसद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से देश में जरूरतमंदों के लिए प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा वरदान की तरह सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 50 दिनों में 11 करोड़ से अधिक वंचितों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखते हुए आमजन को पूर्ण सहयोग देने के निर्देश दिये। उन्होंने आमजन को शिविर के अंतर्गत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की और इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने को प्रेरित किया। उन्होंने लोगों को 2047 तक भारत को विकसित एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई।
शिविरों में स्थानीय विद्यार्थियों और आमजन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन के पहुँचने पर उसका ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में विभागवार काउंटर लगाये गये है, जहां योजनाओं के पात्र नागरिकों का हाथों-हाथ पंजीकरण कर लाभान्वित किया जा रहा है। शिविरों में स्थानीय विधालय के विद्यार्थियों द्वारा ‘धरती कहे पुकार के’ की थीम पर आधारित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। शिविरों में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर 2047 तक भारत को विकसित एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई गई।

बुधवार को यहां आयोजित होंगे शिविर

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत शंभूपुरा और सामरी, गंगरार की ग्राम पंचायत खारखंदा, राशमी की ग्राम पंचायत उंचा और पहुंना, भूपाल सागर की ग्राम पंचायत पारी और कांकरवा, निंबाहेड़ा की ग्राम पंचायत बाड़ी और गुडाखेड़ा, बेगूं की ग्राम पंचायत मण्डावरी और अनोपपुरा में शिविर आयोजित होंगे।

Don`t copy text!