मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार में सात दिवसीय विंटर स्पोर्ट्स एंड गेम्स-2023, महिला खिलाड़ियों ने दिखाएं दमखम। वॉलीबॉल मैच में मेवाड़ धरा की टीम बनी विजेता।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में सात दिवसीय विंटर स्पोर्ट्स एंड गेम्स-2023 के अंतर्गत मंगलवार को महिला खिलाड़ियों के बीच वॉलीबॉल के कडे़ मुकाबले हुए। इस मौके पर महिला खिलाड़ियों का हौसलाफजाई करने के लिए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो़. डॉ. आलोक मिश्रा मैदान में मौजूद रहे। वॉलीबॉल मैच में खेले गए तीन सेट में से दो सेट जीतकर मेवाड़ धरा की टीम ने मैच को अपने नाम कर लिया।
शारीरिक शिक्षा विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ. शांतिलाल बामता ने बताया कि तीन सेट में खेले गए मैच में मेवाड़ धरा की टीम ने पहले सेट में 15, दूसरे में 07 और तीसरे सेट में 15 प्वाइंट्स बनाए। इस टीम में सर्वाधिक 15 प्वाइंट्स महिला खिलाड़ी दीक्षा देवी ने बनाए। वहीं मेवाड क्लब की टीम ने पहले सेट में 13, दूसरे सेट में 15 और तीसरे सेट में 09 प्वाइंट्स बनाएं। इस टीम में सर्वाधिक प्वाइंट्स 13 महिला खिलाड़ी शांति कुमावत ने बनाएं। मैच में महिला बेस्ट प्लेयर दीक्षा देवी को घोषित किया गया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा विभाग से शिक्षकगण और काफी संख्या में विद्याथीगण भी उपस्थित रहे।