Invalid slider ID or alias.

भदेसर-नन्नाणा में सामाजिक अकेक्षण ग्राम सभा का हुआ आयोजन।

वीरधरा न्यूज। कन्नौज @ श्री रिंकू शर्मा।


भदेसर। उपखंड के नन्नाणा ग्राम पंचायत के सामाजिक अकेक्षण की ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
ब्लाॅक संसाधन व्यक्ति इनुश मोहम्मद शेख ने बताया महेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सभा प्रभारी उपस्थित नहीं हुए। हमारे दल द्वारा सामाजिक अकेक्षण में वित्तीय वर्ष 2022-23 का सामाजिक अकेक्षण किया गया। जिसमें 25 प्रधानमंत्री आवास जिसमें 2 अपुर्ण पाए गए, मनरेगा के आय व्यय का ब्यौरा व स्वच्छ भारत मिशन से निर्मित 15 शौचालय आदी कार्यो का सामाजिक अकेक्षण किया गया। सभी कार्यों की रिपोर्ट ग्राम सभा में पढ़कर सुनाई गई। बीआरपी इनुश मोहम्मद शेख ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी गई जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा,सुरक्षा बीमा योजना,जन-धन खाता आदी की जानकारी दी गई। तथा श्रमिको के मनरेगा कार्य स्वीकृत नहीं होने पर पिछले कई महीनों से काम नहीं मिलने पर श्रमिको को जागरूक कर 100 दिन के काम की मांग के लिए आवेदन फार्म 06 से 295 आवेदन किये गये।
इस अवसर पर सरपंच औंकार लाल जाट, ग्राम विकास अधिकारी राहुल तेली, एलडीसी विद्या शर्मा वीआरपी रीना खटीक,दुर्गा खटीक, कमलेश कुंवर,राधा लोधा,श्याम लाल,बेंक बीसी ईश्वर खटीक,मेट रामनिवास जाट ,करण सिंह, दिलखुश मीणा, चन्दन जाट, एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Don`t copy text!