वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
चिकारड़ा। सोमवार प्रातः आसमान छाई धुंध के चलते सूर्य 10 बजे बाद निकल पाया। इस कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम होने से आमने- सामने वाला व्यक्ति भी दिखाई नहीं दे रहा था। कोहरे के चलते पेड़ से पानी की बूंदे टपकती रही। कोहरे के चलते वैसे सर्दी का एहसास कम हुआ लेकिन मौसम खुलते ही ठंडी हवा ने ग्रामीणों को जगझोर दिया। दिनभर तापमान में गिरावट ही रही। ठंडी हवा चलने से ग्रामीण गर्म कपड़ों में दुबके रहे। कोहरा रात 10 बजे बाद ही शुरू हो गया धीरे-धीरे बढ़ता ही गया। वाहनों के सामने के सामने धुंए के गुबार की तरह आते रहने से वाहन चालकों को लाइट लगाने के बाद भी आगे का साफ-साफ कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसके चलते खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण अलाव तापते नजर आए । यहां यह बतादे की पिछले दिनों मौसम में आए बदलाव के चलते चिकारडा सहित क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई जिसके चलते तापमान में गिरावट आई। आसमान में छितराये बादल नजर आए। बादलों के छाने से आसमान में एक मनमोहक दृश्य नजर आया।