वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।
मकराना। शहर के जुसरी रोड़ पर टंकी चौराहा के पास स्थित सीकेएस मकराना हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान कार्ड के लिए निशुल्क ई केवाईसी की जाएगी। हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. हाजी मक्की गैसावत ने बताया की आमजन को असुविधा से बचने के लिए पात्र लाभार्थियों के कार्ड हेतु ई केवाईसी का तीन दिवसीय कैंप लगाया गया है। जिसमें पात्र व्यक्तियों का निशुल्क सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया की आयुष्मान कार्ड परिवार का नहीं बनता। एक व्यक्ति या प्रति मेंबर का बनता है। इस शिविर में योग्यता चेक कर पात्र व्यक्तियों के ही कार्य बनाए जायेंगे। योग्यता जांचने के लिए आधार कार्ड और उसमे लिंक मोबाइल साथ में अवश्य लावें। शिविर 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।