वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।
मकराना।शहर के बाईपास रोड पर स्थिति यूनीक अकैडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में क्रिसमस डे मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. डोमिनिका मारिया खरे ने जानकारी देते हुए बताया की बहुत दिनों से बच्चे तैयारी कर रहे थे और छुट्टी से एक दिन पहले स्कूल में क्रिसमस बच्चों के साथ मनाया गया। साथ ही बच्चों के घरों में जाकर गीतों को गाकर कैरोल सिंगिंग के माध्यम से उन्हें क्रिसमस डे की बधाइयां दी। इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर साविओ सर ने बताया की हम लोग सांता क्लाज बनाकर घर-घर में जाकर मैरी क्रिसमस की बधाइयां दी। इस अवसर पर स्कूल में कई प्रकार के प्रतियोगिता भी आयोजन की गई। जिनमें प्रोजेक्ट प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता, केरल सिंगिंग, डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई। उन्होंने बताया की हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है जब प्रभु यीशु मसीह का जन्म धरती पर हुआ था। प्रभु यीशु मसीह शांति का संदेश देने के लिए आए थे इसलिए हम सब क्रिसमस मनाते हैं।
इस मौके पर स्कूल की हेड गर्ल दिव्या लोहिया, स्कूल के हेड बॉय सुफियान खोखर, मयंक मेघवाल, नीतू मेघवाल, पार्वती नायक, प्रकाश नायक, हनी, महेश, पवन, देवांशु, लक्ष्य, यश लोहिया, जाकिर सर, मारिया क्लिमेंटाइन, लक्ष्मिता शर्मा, राधिका शर्मा, पवन कुमार, कुंदन कुमार, सीमा कुमारी, अनुमति, देवराम, शिवराम, सिद्धांत खामीडिया, वर्षा राठौर, आरती राठौर, रिया आदि उपस्थित रहे।