वीरधरा न्युज। नागौर@ श्रीप्रदीप कुमार डागा।
नागौर।अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त अक्षत कलश का पूजन हुआ। नागौर जिला मुख्यालय की 16 बस्तियां में देने वाले इन कलश का पूजन रामपोल में पंडित महेश दाधीच रामकिशोर दाधीच द्वारा विधि विधान पूर्वक संपन्न करवाया। नागौर खंड के चार उपखंड केंद्र, 20 मंडल केंद्र सहित खंड के 93 गांवों में एक साथ कलश रविवार को कलश पहुंचेंगे जिन्हें निर्धारित कार्य योजना के अनुसार निर्धारित किए हुए दिवस को विभिन्न गांव में श्रद्धा व सम्मान के साथ ले जाया जाएगा। इसके साथ ही राम मंदिर के इतिहास का कर पत्रक और श्री रामजी के चित्र भी प्रदान किये जायेंगे।
1 जनवरी से 7 जनवरी के मध्य घर-घर निमंत्रण देकर प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी दी जाएगी। खंड कार्यवाह मुकेश भाटी ने यह जानकारी दी।
इसी तरह नागौर नगर की 16 बस्तियों में एक साथ 16 अक्षत कलश प्रदान किये जायेंगे ।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत के अनुसार 1 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक नगर के प्रत्येक बस्ती प्रत्येक गली तथा प्रत्येक हिंदू परिवारों में संपर्क अभियान प्रारंभ होगा । उसे इससे पूर्व रविवार 31 दिसंबर को नागौर विभाग के सभी खंड मुख्यालय व तीन नगरीय मुख्यालय सहित 19 स्थानों पर एक ही दिन में घर-घर संपर्क कर निमंत्रण दिए जाएंगे।
नागौर नगर में एक ही दिन में हर घर तक अक्षत् के माध्यम से राम मंदिर का निमंत्रण दिया जाएगा।
सभी नगर, खण्ड व उपखण्डों पर एक ही दिन में अक्षत घर घर तक वितरण की योजना रहेगी।
नागौर नगर में रविवार को 16 बस्तियों में अक्षत पहुंचेंगे जहां भव्य स्वागत होगा ।
बस्ती वासी अक्षत का विधि विधान से पूजन कर रामपोल से अपने मोहल्ले में ले जाएंगे और वहां मंदिर में अक्षत विराजमान करेंगे और 31 दिसम्बर को हर घर अक्षत से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया जाएगा। नागौर विभाग में 62 उपखण्ड व 9 नगरों में एक ही दिन हर घर तक अक्षत के माध्यम से निमंत्रण दिया जायेगा । नगर में भेजने हेतु 16 अक्षत कलश का आज रामपोल में पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया।
इस पूजन कार्यक्रम में संघ के विभाग प्रचारक गिरधारी लाल, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सत्संग प्रमुख पुखराज सांखला, जिला मंत्री मेघराज राव, जिला सह कार्यवाह मनीष शर्मा, सुखदेव मनिहार, राधेश्याम टोगसिया, कमल अग्रवाल, श्रवण सेन, गणपत राम मांडण, प्रताप सिंह राजपुरोहित, प्रहलाद भाटी, नागरचंद भार्गव, जंवरीलाल भट्ट, बालमुकुंद ओझा, अनिल खदाव, नीलू खड़लोहिया, बसंती महेश्वरी,योगेश तोषनीवाल, श्याम माथुर, मुकुल सक्सेना, सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और संघ के प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।