Invalid slider ID or alias.

करौली-कुडगांव में ई मित्र संचालक ने उठाया एक अनोखी सेवा का जिम्मा। घर घर जाकर कर रहे हैं पेंशन धारकों के वार्षिक सत्यापन।

वीरधरा न्यूज़। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।


सपोटरा।बैंक ऑफ़ बडौदा कुड़गांव के बैंक मित्र व ई मित्र संचालक मोहम्मद आजाद सक्का ने एक अनूठी सेवा का जिम्मा उठाया है सरकारी आदेश अनुसार 31 दिसंबर तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों का वार्षिक सत्यापन होना है पात्र व्यक्ति जो ईमित्र तक पहुचने में असमर्थ है उनको सत्यापन की सुविधा घर-घर जाकर प्रदान कर रहे हैं जिससे बृद्धजन, विकलांग व चलने फिरने में असमर्थ लोगों का सत्यापन कर रहे हैं। बैंक मित्र व ईमित्र संचालक आजाद सक्का का कहना है कि 31 दिसंबर नजदीक है ऐसे में लोगों का सत्यापन नही होने के कारण पेंशन बंद हो सकती है जिनका सत्यापन होने से योजना की सुविधा सुचारू बनी रहेगी, आज़ाद सक्का पूर्व में भी ऐसे सामाजिक कार्य करने में आगे रहे हैं। इस प्रकार के कार्य करने से मन को सुकून मिलता है, कुड़गांव ब्रान्च के स्टाफ ने भी आजाद सक्का की सराहना व तारीफ की ओर ऐसे कार्य करते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े जिन बुजुर्ग पेंशनरों के फिंगर,आंखों की रेटिना से सत्यापन नहीं होता है वह चलने में असमर्थ वृद्ध जनों के वार्षिक पेंशन सत्यापन का फेस आईड चेहरे से मिलन करके सत्यापन किया जा रहा है बैंक मित्र संचालक व सामाजिक कार्यकर्ता आजाद सक्का द्वारा ऐसे बृद्धजन, विकलांग पेंशनरों का घर-घर जाकर निशुल्क सत्यापन कर रहे हैं ताकि योजना से जुड़े हुए इन लोगों का सत्यापन हो सके,ओर कोई बाकी ना रहे व योजना का लाभ पूरा मिलता रहे ! पेंशनर का 31 दिसंबर से पहले सत्यापन पोर्टल पर अपलोड करना होता है ताकि पेंशनर का जीवित होने का प्रमाण बना रहे आजाद सक्का कुड़गांव, महमदपुर,मंडावरा, बैरवा बस्ती आदि में घर-घर जाकर वृद्धजनों का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं।

Don`t copy text!