Invalid slider ID or alias.

मेवाड़ यूनिवर्सिटी में मेगा जॉब फेयर शनिवार को, युद्धस्तर पर तैयारियां पूरी 100 से ज्यादा कंपनियां और 11 हजार से ज्यादा विद्यार्थी जॉब फेयर में बनेंगे भागीदार ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार में शनिवार को लगने वाले मेगा जॉब फेयर में विद्यार्थियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी का परिणाम है कि यूनिवर्सिटी द्वारा  दिए गए लिंक https://mutnp.mewaruniversity.org/registration-form पर अब तक 11 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जो विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएं है वह जॉब फेयर के दिन ऑन द स्पॉट अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। जॉब फेयर में ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स हिस्सा ले, इसलिए पूरे राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन रखा गया है। साथ ही चित्तौड़गढ़ जिला रोजगार कार्यालय से भी पंजीकृत बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा भी इस जॉब फेयर में अपना भविष्य संवारने के लिए पहुंचेंगे।
मेवाड़ यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक हरीश गुरनानी ने बताया कि जॉब फेयर के प्रचार-प्रसार के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न टीमें गठित की, जिन्होंने पूर राजस्थान में प्रचार-प्रसार करके इस जॉब फेयर को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों, यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को आमंत्रित किया था जिसका नतीजा यह है कि इतनी बड़ी संख्या में 11 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और 100 से ज्यादा शीर्षस्थ कंपनियों ने भी जॉब फेयर में आने की सहमति जताई है। एडमिशन सेल के इंचार्ज तरूण दधीच ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को इसका लाभ पहुंचे, इसलिए राजस्थान के ज्यादा से ज्यादा क्षे़त्रों के स्टूडेंट्स से संपर्क साधने की कोशिश की गई है जिसमें भीलवाडा चित्तौड़गढ़ कोटा, उदयपुर, राजसमंद प्रतापगढ़, अजमेर आदि क्षेत्रों मेें 300 से ज्यादा सरकारी और गैर सरकारी  शिक्षण संस्थाओं से सीधे संपर्क किया गया है जिनमें आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, बी.फॉर्मा, डी.फॉर्मा, नर्सिंग, बीबीए, एमबीए, बीएससी, एमएससी, बीकॉम, एमकॉम आदि कोर्सेस के स्टूडेंट्स शामिल है। इसके अलावा 4 हजार से ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों को पत्र भेजकर उक्त आयोजन की सूचना दी गई है। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए भविष्य में ऐसे आयोजन आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि शिक्षा पूर्ण करने के बाद ही विद्यार्थियों को अच्छी नौकरियां मिल सकें।

जॉब फेयर में आएंगी ये प्रमुख कंपनियां

जॉब फेयर में विद्यार्थियों का प्लेसमेंट करने के लिए जाइडेक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, यूनिकेम लेबोरेटरीज लिमिटेड, लैंडमार्क लेबोरेटरीज, एक्सिस बैंक लिमिटेड, गोलचा मिनरल्स, क्लिन्जर्व फार्मास्युटिकल, एडवांस हाईटेक, पुखराज हैल्थकेयर, मुंद्रा ग्रुप ऑफ कंपनीज, डर्फा लाइफसाइंसेस इंक, इन्वेस्टर्स क्लीनिक, मुथूट फाइनेंस, यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, रिलायंस जियो समेत अन्य शीर्षस्थ कंपनियां आएंगी।

Don`t copy text!