अजमेर-जब तक परमिशन नही मिले तब तक बी आर शास्त्री अस्पताल में करवा सकते है ऑपरेशन दूसरे दिन 250 मरीजों का हुआ रजिस्ट्रेशन।
वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।
अजमेर।श्री रणछोड़दास बापू चेरिटेबल ट्रस्ट राजकोट गुजरात की ओर से पुष्कर में आयोजित होने वाले त्रै-मासिक मोतियाबिंद ऑपरेशन महाशिविर की परमशिन को लेकर संशय बरकरार होने से मरीजों में काफी निराशा छा रखी हे तथा मरीज अब वापस अपने घरों की तरफ लोटने लग गए हे हालांकि आयोजन समिति की तरफ से रजिस्ट्रेशन जारी है और दूसरे दिन करीब 250 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ। सोमवार को अजमेर में आयोजन समिति और चिकित्सा अधिकारियों के बीच वार्तालाप भी हुई लेकिन इस वार्तालाप में चिकित्सा अधिकारियों ने गाइडलाइन की पालना नहीं करने के कारण अभी तक अनुमति नहीं दी है चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि जब गाइडलाइन की पूर्ण पालन हो जाएगी तब अनुमति दे दी जाएगी फिलहाल जब तक अनुमति नहीं मिलती है तब तक जे एल एन अस्पताल सैटेलाइट अस्पताल और पंचशील अस्पताल में मरीजों का ऑपरेशन किया जा सकता है। वहीं शिविर की अनुमति नहीं मिलने से मरीजों में काफी निराश हो रखे है और अब धीरे-धीरे अपने घरों की तरफ लोटने लग गए हैं हालांकि रजिस्ट्रेशन शुरू है दूसरे दिन शिविर स्थल में बहुत ही कम संख्या में मरीज नजर आए।शिविर का शुभारंभ आयोजन समिति ने रविवार को औपचारिक समारोह के बीच किया। शिविर के प्रथम दिन ही ऑपरेशन कराने के लिए काफी संख्या में नेत्र रोगियों की भीड़ देखने को मिली। लेकिन चिकित्सा विभाग की परमिशन नहीं मिलने से शिविर में नेत्र रोगियों की ना तो जांच की जा सकी और न ही किसी रोगी का ऑपरेशन किया जा सका। केवल आयोजकों की ओर से मरीजों के रजिस्ट्रेशन किए गए।
17 दिसंबर से 17 मार्च तक आयोजित होने वाले महाशिविर में तीस से पचास हजार मरीजों के ऑपरेशन किए जायेंगे ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीण भाई ने उपस्थित नेत्र रोगियों को बताया कि चिकित्सा विभाग से अनुमति के प्रयास किए जा रहे है सोमवार को भी अनुमति को लेकर चिकित्सा अधिकारियों से वार्ता की गई और उम्मीद है जल्दी ही अनुमति मिल जायेगी इसके बाद ही ऑपरेशन शुरू किए जा सकेंंगे। जब तक अनुमति नहीं मिलती तब तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।