दुग्ध डेयरी सचिव मिलन समारोह सम्पन्न, समारोह में कई मुद्दे के साथ दुग्ध डेयरी समस्या पर कलेक्टर को दिया ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। राजस्थान राज्य दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सचिव संघ लि. जयपुर, शाखा चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ अध्यक्ष/ प्रदेश उपाध्यक्ष गुन्दली (आकोला) जगदीश चन्द्र जाट ने बताया कि चित्तौड़गढ- प्रतापगढ दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सचिव मिलन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में चितोडगढ डेयरी के सामने हनुमानजी मन्दिर पर रखा गया है। समारोह में विभिन्न समस्याओं पर चर्चाएं हुई। समस्या पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया, ज्ञापन में बताया कि दुग्ध उत्पादक किसानों व डेयरी सचिवों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करवाने बाबत बताया कि चितौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से जुड़े दुग्ध उत्पादकों व समिति सचिवों की निम्न समस्याओं / मांगो का अतिशीघ्र समाधान करवाया जावे। दुग्ध भुगतान 01 अक्टूबर 2023 से किसानो के दूध का भुगतान नही किया है जिससे किसानो मे भारी आक्रोश है व समितियों पर सचिवों को दूध संकलन मे परेशानी आ रही है। अतिशीघ्र बकाया दूध भुगतान करे। अनुदान राशि- जून 2023 से अब तक का 5 रु० लीटर अनुदान बकाया है जिसका भुगतान भी अतिशीघ्र करवाया जावे। पशुआहार- समितियों पर नियमित पशुआहार की सप्लाई नही हो रही है जिससे किसानो को दोहरी परेशानी हो रही है। अतः सभी समितियो पर पशुआहार सप्लाई की जावे। कमीशन राशि- दुग्ध समितियों को दी जाने वाली कमीशन राशि का भुगतान विगत 2 वर्ष से नही किया गया है। जिससे अतिशीघ्र करवाया जावें। एएमसीयु/बीएमसी पेटे संघ मे जमा अमानत राशि का भुगतान समितियों को करवाया जावें। दूध खरीद दर में बढ़ोतरी की जावें। अन्य संघो की तुलना मे चितौड़गढ़ संघ की दर कम है।बीमएसी समितियों की फैट/एसएनएफ मे कोई कटौति नही की जावें। द्वैषतापूर्वक किसी समिति को बन्द नही किया जावे।अतः उक्त समस्याओं का 5 दिवस के भीतर निराकरण करवाकर सूचित कराने की मांग की।