Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-श्री बालाजी नर्सिंग इंस्टिट्यूट पर नर्सिंग विद्यार्थियों को इमरजेंसी क्रिटिकल केयर के संबंध में प्रशिक्षण दिया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।


चित्तोड़गढ़।श्री बालाजी नर्सिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन में कैंप लगाकर टीम नर्सिंग चैंप्स कर्मियों ने बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम के नर्सिंग विद्यार्थियों को इमरजेंसी क्रिटिकल केयर के संबंध में प्रशिक्षण दिया। इस दौरान नर्सिंग विद्यार्थियों को मरीजों के इलाज के तरीके और तकनीक के बारे में बताया गया। प्रश‍िक्षण पूरा करने के बाद नर्सिंग विद्यार्थियों को सरकारी और गैर सरकारी नौकरी में जाने के अवसर मिलेंगे। श्री बालाजी नर्सिंग इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के विधार्थियो को बेसिक और एडवांस लाइफ सपोर्ट, चिकित्सा जगत में जांच और इलाज के लिए काम आने वाले नए उपकरण को चलाना, बीमारियां आदि के बारे में बताया गया।

टीम नर्सिंग चैंप्स के अधिकारियों ने आपातकालीन स्थिति में मरीज को कैसे हैंडल किया जाए इसको ले कई तकनीकी गुर नर्सिंग विद्यार्थियों को सिखाए गए। जिसके तहत आवश्यक यंत्रों का प्रयोग कर मरीज की स्थिति पर नज़र रखते हुए उसके बेहतर स्वास्थ्य के नियंत्रण करने के बारे में बताया गया।

इस दौरान बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के संचालक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि अलग-अलग विशेषज्ञता में करने वाले नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार से प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाते है, जो विद्यार्थियों को सीखने मे काफी मददगार होते है जिसके बाद विद्यार्थियों को मरीज की स्थिति संभालने मे काफी आसानी होती है, जो मरीजों के इलाज में गुणवत्ता को प्रभावी बनाता है। इस प्रकार के प्रशिक्षण से किसी आपातकालीन घटना पर कैसे कार्य किया जाए, मरीज को कैसे हैंडल किया जाए काफी हद तक विद्यार्थी इसको समझ सकते है।

प्रशिक्षण के इस अवसर पर बालाजी नर्सिंग इंस्टिट्यूट के नरेंद्र शर्मा, कलावती, अध्यापक मनीष शर्मा, गणपत शर्मा, नर्सिंग चैंप के असिस्टेंट प्रोफेसर अंकित पारिक, अशोक शर्मा, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर रणजीत मीणा, सहायक रोहित, सहित नर्सिंग स्टूडेंट्स सुधा जोशी, रीतिका शर्मा, रवीना धाकड़, ज्योति वैष्णव, गौतम तिवारी, पवन बैरागी, माया धाकड़, रानी सहित कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Don`t copy text!