मेवाड़ विश्वविद्यालय गंगरार में छात्रों ने शिक्षक के साथ की मारपीट, मामला दर्ज, 9 छात्रों को किया गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखंड क्षेत्र में स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय आये दिन किसी न किसी विवादों के चलते सुर्खियों मे रहा है।गंगरार थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर एसार अहमद मेवाड़ विश्व विद्यालय परिसर गंगरार ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि छात्रों ने उनके साथ मारपीट की है। डॉक्टर एसार अहमद ने बताया कि वह विभागाध्यक्ष सिविल इंजिनियरिंग एवं कुलानुशासक मेवाड़ विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। और गुरुवार को शाम के करीब पांच बजे कुछ छात्र जिनमे मुतजिर मेहदी, कामरान, जहुर, हाकिम विलायत,आशिक गनी,शेख शाहिद, मारूफ, उजर खालीक एवं एहसान ने एडमिन ब्लॉक मे रजिस्टार कार्यालय के बाहर उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट की। टीचर होने के नाते मेरी नैतिक जिम्मेदारी है मुझे छात्रों को अनुशासन में रहने के लिए समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश देने पड़ते हैं। इन्हीं बातों को लेकर इन छात्रों के मन में मेरे प्रति द्वेषता की भावना होने के चलते इन छात्रों ने मेरे साथ मारपीट की है। इन छात्रों में मुतजिर मेहदी ने दोपहर मे विश्वविद्यालय परिसर में कुछ अन्य छात्रों के साथ झगड़ा किया था। जिसे लेकर मैंने उन्हें समझाया उसी बात को लेकर शाम के समय अपने अन्य मित्रों के साथ मिल मेरे साथ मारपीट की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 9 छात्रों को गिरफ्तार किया।