Invalid slider ID or alias.

भदेसर- निलंबित मण्डफिया थानाधिकारी के विरुद्ध पीड़िता एवं ग्राम वासियो ने दिया पुलिस महानिरीक्षक को परिवाद।

 

वीरधरा न्यूज़।भादसोड़ा@श्री नरेंद सेठिया।

चित्तोड़गढ़। हुड्डी बाई पत्नी भेरू लाल जाट निवासी कोशीथल थाना मण्डफिया द्वारा पुलिस महा निरीक्षक रेंज उदयपुर के कार्यालय में ग्राम वासिया के साथ उपस्थित होकर एक परिवाद इस आशय का पेश किया की मण्डफिया थानाधिकारी यशवंत सोलंकी द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को तस्करो से मिली भगत कर प्राइवेट वाहन लेकर ग्राम कोशीथल आया जिसके साथ दो तस्कर भी थे जो अपने साथ स्टील की बाल्टियां एवं डिब्बे भी साथ लाये थे तथा आते ही भेरूलाल एवं हुड्डी बाई को डराने धमकाने लगे और जबरन उठा के थाना मण्डफिया ले आये तथा थाने पे यशवंत सोलंकी, अनुज कुमार, प्रमोद कुमार ने सलाखों के पीछे डाल के मारपीट की और प्रार्थिया के सोने चांदी के जेवरात भी जब्त कर लिए एवं मुकदमे से नाम निकालने के लिए बीस लाख रूपये की अनुचित मांग की तथा कॉन्टेबल अनुज कुमार एवं प्रमोद द्वारा रात्रि ग्यारह बजे अन्यत्र जगह पैसे लेकर प्रार्थिया को छोड़ा एवं प्रार्थिया एवं ग्राम वासियो ने यह भी आरोप लगाया की यशवंत सोलंकी द्वारा भेरूलाल को पुलिस रिमांड के दौरान जिले के विभिन्न थानों में ले जाके मारपीट की और निर्दोष लोगो के नाम लेने के लिए दबाव बनाया और कोशीथल पीपली और नरबदिया के गांव में जाके कास्तकारो को जबरन डरा के अवैध पैसे वसूले तथा पूरा प्रकरण योजनाबद्ध तरीके से बनाया गया जिसमे पुलिस के कुछ उच्चाअधिकारी भी शामिल है।
बता दे कि अभी वर्तमान में पुलिस महा निरीक्षक रेंज उदयपुर द्वारा यशवंत सोलंकी को ख़राब कार्य शैली एवं झूठा प्रकरण दर्ज कर निर्दोष लोगो को फंसाने के मामले में पद से निलंबित किया है।

Don`t copy text!