Invalid slider ID or alias.

नागौर-जसवंतपुरा में महिलाओं के लिए एक्सपोर्ट स्टिचिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ।

वीरधरा न्यूज़।थांवला@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।


नागौर। एक्सपोर्ट स्टिचिंग कार्यक्रम एकल जनसेवा संस्थान व नाबार्ड के सहयोग से आजीविका ओर उद्यम विकास कार्यक्रम के तहत जसवंतपुरा की महिलाओं के लिए एक्सपोर्ट स्टिचिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नाबार्ड से मोहित कुमार चौधरी, भेरुंदा ब्लॉक के प्रधान जसवंत सिंह,सुदवाड ग्राम पंचायत के सरपंच साहब के सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
एकल जन सेवा संस्थान के सचिव बालू सिंह ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भेरुंदा ब्लॉक के 4 गावों के 120 महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार दिलाया जा रहा है। जिससे महिलाएं प्रतिदिन 300 से 400 रुपए रोजाना कमा रही है।इस प्रकार से सभी महिलाओं को प्रशिक्षण में सीखने के लिए प्रेरित किया।
नाबार्ड से पधारे मोहित कुमार चौधरी जी ने आजीविका ओर उधम विकास कार्यक्रम के बारे में महिलाओं को रोजाना प्रशिक्षण केन्द्र पर आकर सीखने के लिए प्रेरित किया गया।
भेरुंदा पंचायत समिति के प्रधान जसवंत सिंह ने सभी महिलाओं को रोजाना प्रशिक्षण में भाग लेकर समय पर सीखने के लिए प्रेरित किया।
रेखा जी ने बताया कि इस ट्रेनिंग के तहत 20 दिन महिलाओं को अलग अलग डिजाइन के एक्सपोर्ट होने वाले कपड़े बनाने सीखाए जायेंगे किस प्रकार से बैच बनाए गए।
कार्यक्रम का संचालन मधु रावत ने किया,इस कार्यक्रम में एकल जन सेवा संस्थान से कार्यक्रम इंचार्ज दिलीप, मदन सिंह, सुखदेव सिंह एव जसवंतपूरा गांव के 40 महिलाओं ने भाग लिया है।

Don`t copy text!