Invalid slider ID or alias.

नागौर-अयोध्या से आया आत्मीय निमंत्रण 1 जनवरी से होगा घर-घर संपर्क अभियान।

 

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास, अयोध्या के तत्वावधान में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। अयोध्या में आयोजित यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंचालक डॉ. मोहन भागवत तथा उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के आतिथ्य में संत शक्ति के पावन सान्निध्य में होगा। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात नागरिकों, सेवक व कार्यकर्ताओं को अयोध्या आने के निमित्त आत्मीय निमंत्रण एक जनवरी से दिया जाएगा। अयोध्या से आए अक्षत (पीले चावल) कलश का बंसीवाला मंदिर में पूजन अर्चन कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या से पीले चावल अक्षत का पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। केशवदास बगीची, नागौर रामद्वारा के महंत जानकी दास महाराज, संत चुनाराम महाराज तथा सनातन वेद शक्तिपीठ के महंत स्वामी लक्ष्मी नारायण दास महाराज के सान्निध्य में पंडित महेश दाधीच एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा विधिवत मंत्र कर के साथ पूजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे देवकिशन राठी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एवं विद्या भारती के प्रांत सेवा प्रमुख रुद्र कुमार शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया। रुद्रकुमार शर्मा ने सन 1984 से लेकर आज तक जितने भी राम मंदिर को लेकर जन आंदोलन हुए उनकी जानकारी एवं कार्यक्रम की भूमिका रखी। स्वामी लक्ष्मी नारायण दास महाराज ने संपूर्ण हिंदू समाज को एकजुट होकर हनुमान जी की तरह भगवान श्री राम के कार्य को संपूर्ण करने पर हिंदू समाज का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समाज को संगठित रहने का आह्वान किया।महंत जानकीदास महाराज ने इस अवसर पर कहा कि अयोध्या में आक्रमणकारी बाबर द्वारा मंदिर तोड़ने का मुख्य उद्देश्य हमारी संस्कृति को नष्ट करना था लेकिन लंबे संघर्ष के बाद आज जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बन रहा है। जब सत्ता की नियत सही हो तो परिवर्तन निश्चित है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हिंदूवादी संगठनों को दबाने की खूब कोशिश की थी लेकिन हिंदू समाज ने जागृत और संगठित होकर इस कार्य को किया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सही और सटीक निर्णय की सराहना भी की। महाराज ने कहा कि भावी पीढ़ी के लिए राम मंदिर से मर्यादा, धर्म संस्कृति आदि सीखनी चाहिए। राम मंदिर हम सब हिंदुओं को जोड़ने का काम कर रहा है। अयोध्या से आए हुए अक्षत की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अक्षत में बहुत शक्ति होती है। अयोध्या से आए अक्षत कलश से हमारा भाग्य उदय हो रहा है। भगवान श्री राम के निमंत्रण को घर-घर तक पहुंचा कर राष्ट्र के प्रतीक के रूप में बना रहे हैं । श्री राम मंदिर के दर्शन के लिए संपूर्ण हिंदू समाज को अयोध्या जाना है।
कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मेघराज राव ने किया। प्रांत सत्संग प्रमुख पुखराज सांखला ने कार्यक्रम को समापन करवाया। जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत तथा श्रीमती इंदु चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर समाजसेवी भोजराज सारस्वत, विधायक मोहन राम चौधरी, रामनिवास सांखला, बजरंग लाल शर्मा, मंजू सांवरिया, विश्व हिंदू परिषद की महिला उपाध्यक्ष नीलू खङलोहिया, सुखदेव मनिहार, जिला सह मंत्री रामनिवास, बजरंग दल के पिंटू राव, हिंदू जागरण मंच के भूराराम चौधरी, जिला संघ चालक मुकेश भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता और मातृशक्ति की उपस्थिति रही।
अयोध्या से आए अक्षत के कलश की पूजा अर्चना करने के पश्चात महिलाओं की कलश यात्रा बंसी वाला के मंदिर से प्रारंभ होकर लोढ़ों के चौक, माही दरवाजा, राठौड़ी कुआं होते हुए शारदा बाल निकेतन विद्यालय पहुंची। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
दिसंबर माह में बस्ती, खंड व मंडल के अनुसार बैठकें आयोजित होगी जिसमें संपर्क अभियान की कार्य योजना का निर्धारण करके घर-घर संपर्क किया जाएगा। इसमें अक्षत चावल देकर श्रद्धालुओं से न्यास की ओर से निमंत्रण देकर अयोध्या पधारने का निवेदन किया जाएगा। साथ ही विविध कार्यक्रमों व संपर्क अभियान के माध्यम से राम जन्मभूमि निर्माण से संबंधित जागरण के विविध आयामों की भी जानकारी दी जाएगी।

Don`t copy text!