Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-किर समाज की बैठक आयोजित हुई।

 

वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।

आकोला। क्षेत्र के समाज की वीरांगना मां पुरी बाई की 312 वीं जयंती के उपलक्ष में समाज जनों की बैठक आयोजित हुई।
आगामी 11 दिसंबर को प्रस्तावित जन्मोत्सव एवं वाहन रैली कार्यक्रम के लिए बैठक में विचार कर जिम्मेदारियां सौंप गई।
जानकारी के अनुसार बैठक में मां पूरीबाई कि स्मारक स्थल कीर की चौकी परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता मां पूरीबाई विकास समिति के अध्यक्ष सतनारायण की मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान किशनलाल रहे।
जिन्होंने जन्मोत्सव कार्यक्रम को भाव रूप में मनाने के साथ ही समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने का सुझाव भी दिया। विशिष्ट तिथि चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष धर्मराज ने प्रतिवर्ष की तरह वहां रैली निकालने का सुझाव दिया। जो स्मारक स्थल तक लाने बैठक में मां पूरी बाई ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं समाजों ने आयोजन की सभी तैयारियां कर चर्चा कर प्रस्ताव के विकास समिति ओमप्रकाश ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समाज चरणों को संभाग के लिए जिलों में घर-घर जाकर पीले चावल देने का निर्णय लिया। चित्तौड़गढ़ जिला उपाध्यक्ष सुरेश जोरावरपुरा जिला महामंत्री नारायण सिंचाई नगर चितौड़गढ़ मां पूरी बाई ट्रस्ट के पदाधिकारी ओमप्रकाश बाबूलाल राजेंद्र भीमराज मोहनलाल नारायण लाल श्यामलाल लक्ष्मण लाल पप्पू लाल कर आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!