डीडवाना/कुचामन-कुमावत विकास समिति के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न अतिथियों व भामाशाहों का किया सम्मान।
वीरधरा न्यूज। नावा@ श्री श्यामसुन्दर प्रजापत मीठडी।
नावा।कुमावत विकास समिति के तत्वाधान में 23 नवंबर गुरुवार को देवउठनी एकादशी के उपलक्ष में 12 वां कुमावत समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम के कुचामन सिटी के
कुमावत समाज के भवन में आयोजित किया गया।
कुमावत विकास समिति के संरक्षक रघुनाथ राम पिपलोदा व कुमावत विकास समिति के अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत पलाड़ा से मिली जानकारी के अनुसार कुमावत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन गुरुवार को कुमावत भवन कुचामन सिटी में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार धूमधाम के साथ किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार समाज के द्वारा 10 जोड़े हमसफ़र बनें। संगठन मंत्री राजेंद्र कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बरातें शिव मंदिर खारिया रोड कुचामन सिटी में एकत्रित होकर दूल्हे राजा को घोड़ियों पर बिठाकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए गाजे बाजे के साथ जुलूस के रुप में कुमावत भवन में पहुंचें। इसके पश्चात वरमाला का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके पश्चात फेरो की रसम करवा कर शादी की संपन्न कराई गई। इस दौरान अतिथियों व भामाशाहों का माला, साफा व मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को लेकर समाज के नागरिकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। पिछले 1 महीने से समाज बंधुओ द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य किया जा रहा था। भवन को लाइट और फूलों से सजाया गया।
इस दौरान कुमावत विकास समिति के संरक्षक रघुनाथ पिपलोदा, समिति के अध्यक्ष बाबूलाल पलाड़ा, किशन लाल छापरवाल, राजेंद्र धुमानिया, देवी लाल दादरवाल, शिंभू राम बालोदिया, राजकुमार फौजी, गोरुराम पचेरीवाल, लादू राम अड़ावड़िया, किशोर नोखवाल, जगदीश सिहोटा, जगदीश किरोड़ीवाल, अनिल सिहोटा, रामचंद्र बालोदिया, दुर्गेश मारोठिया, सत्य नारायण जयलवाल, श्याम लाल सिहोटा, मनोज कुसमीवाल,रुघाराम धोड़ेला, मोहन राजोरिया, तुलसी राम राजस्थानी, राजू राम कुमावत सहित हजारों संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।