Invalid slider ID or alias.

झांतला माता में एक धर्मशाला में व्यक्ति की लाश मिली, किसी परिजन के नही आने पर अब पुलिस संस्थान के माध्यम से करवायेगी अंतिम संस्कार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तोड़गढ़।दिनांक 20 नवंबर 2023 की रात्रि को झातला माता मंदिर के पास धर्मशाला में अंबालाल जाट निवासी भंवरकिया नाम का व्यक्ति सोया था जो दिनांक 21 नवम्बर को प्रातः काफी देर तक नहीं उठने पर दर्शनार्थियों एवं आसपास दुकानदारों ने हिलाया व देखा तो मृत अवस्था में पाया। सूचना पर चंदेरिया पुलिस मौके पर पहुंची व जानकारी करने पर उक्त व्यक्ति की पहचान अंबालाल पिता प्यारा जाट उम्र करीब 60 वर्ष निवासी भंवरकिया पुलिस थाना कपासन के रूप में हुई। मगर इसके गांव में कोई वारिस नहीं होने एवं निकटतम रिश्तेदारों से, संपर्क करने पर मृतक से पुराना मतभेद होने से कोई भी मृतक की पहचान एवं पुलिस कार्यवाही में सहयोग हेतु उपस्थित होने में सहमत नहीं होने से लाश को श्री सांवलिया राजकीय सामान्य चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाई गई है। मृतक विगत 15-20 वर्षों से झातला माताजी मंदिर एवं आसपास ही रहकर खाना मांग कर खाकर घुमंतू के रूप में जीवन यापन कर रहा था।    

प्रार्थी रतनलाल पिता मेघराज बंजारा निवासी ओडुंद हाल झातला माताजी मंदिर की ईतल्ला पर मामला मृत्यु किसी बीमारी से मृत्यु हो अकाल मौत का पाया जाने से मर्ग दर्ज कर जांच जारी है, इसके कोई रिश्तेदार, वारिस उपस्थित नहीं होने की सूरत में पुलिस द्वारा मृतक की लाश का पोस्टमार्टम करवा कर समाज सेवा संस्थान के सहयोग से अंतिम संस्कार करवाया जाएगा।

Don`t copy text!