मैं सर्व समाज का और सर्व समाज मेरा, इसलिए बिना किसी भेदभाव के विकास का काम किया और आगे भी करूँगा : राज्यमंत्री जाड़ावत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ। चित्तौडगढ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने कहा है कि चाहे मैं दो बार लगातार चुनाव हार गया लेकिन जहां से भी हारा वहां भी पांच साल मेहनत कर विकास के लिए कोई कमी नहीं छोडी वहां भी जो भी जनता की मांग थी उसे पूरा किया।
जाडावत बुधवार को चित्तौडगढ के निकट घटियावली एवं बिलिया, नगरी, गुर्जर खेड़ा बिलिया खेड़ा एकलिगपुरा आंवलहेड़ा दल्लाखेड़ा संग्रामपुरा घोसुण्डी सोनगरो की खेडी नेगडिया कलां नेगडिया खुर्द लक्ष्मीपुरा – सोनगर सोनगर छापिया खेडी दही खेड़ा सोक्या दुवावा जयसिंहपुरा सुवावा मेघपुरा सियालिया, नया पालका, पालका, विजयपुर केलझर ग्रामीणों की सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तब चिरंजीवी में सरकार ने 25 लाख का बीमा कर रखा था लेकिन अब अगर कांग्रेस सरकार आई तो इसे बढाकर पचास लाख कर दिया जाएगा, अब तक केवल उज्जवला में शामिल परिवारों को ही सरकार 500 रुपए में गैस सिलेन्डर दे रही थी लेकिन अब जिन्हें दो रूपए किलो गेहूं मिल रहा है उन सभी परिवारों को 400 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा, साथ ही महिलाओं को दस हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे, काॅलेज में प्रवेश होते ही पहले वर्ष के छात्र को सरकार लेपटाॅप या टेबलेट प्रदान करेगी, उन्होंने कहा कि गहलोत एवं कांग्रेस सरकार ही गरीबों के बारे में इतना सोच सकती है।
जितना शरीर साथ दे उतनी ही राजनीति करनी चाहिए
जाडावत ने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा कि यह उनका अंतिम चुनाव है और जनता अगर आशीर्वाद देगी तो वह पांच साल में चित्तौडगढ क्षेत्र में विकास के लिए हर पल दौडंगे, उन्होंने कहा कि जब तक शरीर चलता रहे तब तक सेवा करनी चाहिए और अब वे उम्र के उस पडाव पर है जहां से उन्हें लगता है कि अब सेवा का दायित्व किसी अन्य युवा को देना चाहिए इसलिए उन्होंने निर्णय किया कि अब यह उनका अंतिम चुनाव है।
हार कर इतनी ताकत थी तो जीत कर कितनी होगी
जाडावत ने अपने ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान कहा कि जब वह हार कर पांच साल में विकास के पहिए को इस गति से दौडा सकते है तो सोचों कि जीतने के बाद कितनी ताकत से काम होगा, उन्होंने ग्रामीणो से यह भी वादा किया कि वे सर्व समाज के है और सर्व समाज उनका है इसलिए बिना किसी भेदभाव के विकास का काम होगा।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की पूर्व उप जिला प्रमुख जनक सिंह बस्सी विधानसभा चुनाव प्रभारी नगेंद्र सिंह राठौड़ मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी सहित सरपंचगण जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजुद रहे।