चित्तोड़गढ़ में बुलडोजर बाबा की चुनावी सभा राजस्थान में माफिया राज खत्म करना है तो डबल इंजन की सरकार बनानी होगी- योगी आदित्यनाथ।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। ऐसे में एक के बाद एक करके कई दिग्गज नेता राजस्थान का दौरा कर रहें हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्तौड़गढ़ में चुनावी दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजस्थान के डूंगरपुर के आसपुर और चौरासी विधान सभा क्षेत्र के बाद चित्तौड़गढ़ शहर में स्थित ईणानी सीटी सेंटर में आयोजित जनसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2.04 बजे भाजपा के मंच से भाषण में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सबसे पहले वन्देमातरम के नारे लगवाएं उसके बाद मंच पर नरपतसिंह राजवी सहित भाजपा के समस्त पदाधिकारियों सहित जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया। योगी ने वीर विरांगनाओं की धरती को कोटि कोटि नमन किया। योगी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ की धरती आव्हान कर रही है चित्तौड़गढ़ की धरती का इतिहास सैकड़ों वर्षों से इतिहास में नाम रहा है यहां के इतिहास की शोर्य गाथाओं को कौन नहीं जानता।
सीएम योगी ने कहा कि खिलजी को रगड़ा रगड़ा कर हराने के बाद महाराणा कुम्भा ने विजय स्तम्भ बनवाया। महाराणा प्रताप, महाराणा कुम्भा और महाराणा सांगा और महारानी पद्मिनी, मीराबाई और पूरे चित्तौड़गढ़ के शौर्य की चर्चा विश्व मे होती है।
चित्तौड़गढ़ क्षेत्र की राष्ट्रवादी जनता अपने प्रदेश को अराजकता, भ्रष्टाचार व अपराध से मुक्त कराने के लिए यहां हर बूथ पर सुशासन एवं विकास का ‘कमल’ खिलाने जा रही है, अपार समर्थन के लिए हार्दिक आभार क्षेत्र वासियों। उन्होंने कहा कि, डबल इंजन की सरकार माफियाओं का उपचार अच्छी तरह से करना जानती है।”
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “मैं राजस्थान में पिछले 4-5 दिनों से चुनाव प्रचार में हूं और जहां भी जाता हूं, तो कहीं खनन माफिया, वन माफिया, पशु माफिया हैं और जब माफियाओं की चर्चा होती है तो मुझे पुराने उत्तर प्रदेश की याद आ जाती है। माफियाओं का इलाज केवल डबल इंजन की सरकार ही है। इन माफियाओं को डबल इंजन की सरकार रोकेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार माफिया को रोकेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
बुलडोजर बाबा ने लोगों को बताया कि देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली, पेट्रोल और डीजल राजस्थान के अलावा कहीं नहीं है। वहीं सबसे ज्यादा पेपर लीक कर राजस्थान के युवाओं को इस कांग्रेस सरकार ने ठगा है।
अपने संबोधन में सीएम योगी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जैसे धारा-370 हटाकर आतंकवाद को खत्म किया है। वैसे ही, राजस्थान में भ्रष्टाचार, कुशासन, माफिया राज, गुंडाराज खत्म करने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार बनानी होगी।
कांग्रेस सरकार पर जमकर बोला हमला
उन्होंने चित्तौड़गढ़ की पावन धरा को नमन करते हुए कहा कि राजस्थान की यह धरा शौर्य का प्रतीक है। यह धरा भक्ति और शक्ति की धरा है, लेकिन पिछले 5 साल से प्रदेश की जनता कराह रही है। सीएम योगी ने राजस्थान की सरकार को अपराध, महिलाओं पर अत्याचार, भ्रष्टाचार को रोकने में एक नंबर की फेल सरकार बताया।
कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार और अराजकता में नंबर-1
सीएम योगी कहा कि बीजेपी सरकार ने देश में कश्मीर से धारा 370 हटाकर आतंकवाद को खत्म कर दिया। उसी तरह राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन की सरकार अपराध, भ्रष्टाचार और महिलाओं पर अत्याचार को खत्म करने का काम करेगी उन्होंने कहा कि 5 सालों में राजस्थान में विकास के काम ठप्प हो गए है, जिससे भ्रष्टाचार और अराजकता में राजस्थान नंबर 1 हो गया है।
मोदी के नेतृत्व में देश का दुनिया में सम्मान।
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और दुनिया में भारत का सम्मान हो रहा है। यह केवल प्रधानमंत्री का ही नहीं बल्कि देश के 142 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 हटाकर आतंकवाद को खत्म किया है जबकि 70 सालों में कांग्रेस सरकार इसमें विफल रही। राजस्थान में पांच वर्षों में पीड़ा होती है कन्हैया लाल जैसे गला रेत कर हत्या कर दी गई। यूपी में माफियाओं को रोकने के लिए बुलडोजर चलता है उनके आवास को हटाकर वहां पर गरीबों के मकान बना दिए जाते हैं। डबल इंजन की सरकार राजस्थान में माफियाओं को खत्म करेंगी। रामनवमी पर सर्वाधिक जुलूस यूपी में निकलते हैं और राजस्थान में कर्फ्यू लगा दिया जाता है। राजस्थान में रामनवमी पर रोक लगा दी जाती है। यूपी के माफिक दूसरे राज्यों में यात्रा पर निकल गए या फिर मृत्यु लोक की यात्रा पर चले गए। योगी बोले कि 1977 में स्वर्गीय मुख्यमंत्री भैरूसिंह शेखावत के समय माफियाओं पर रोक की योजना बनी थी। राजस्थान में माफियां राज खत्म करना है तो डबल इंजन की सरकार बनानी होगी।
भैरुसिंह शेखावत ने उदयपुर में पर्यटन का विकास किया
योगी ने कहा कि स्वर्गीय भैरुसिंह शेखावत ने उदयपुर में झीलों का विकास किया। पर्यटन विकास में राजस्थान को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया। अभी मैंने पता किया तो उदयपुर में 25 फ्लाइट आती है ट्यूरिज्म से रोजगार का विकास कार्यक्रम स्वर्गीय भैरुसिंह शेखावत ने ही किया था।
राजस्थान में कांग्रेस विकास में बैरियर है जो विकास में रोड़े अटकाने का काम कर रही है।
चंद्रभान सिंह को पार्टी निर्णय का सम्मान करना चाहिए
योगी ने कहा कि सिर्फ एम एल ए का चुनाव ही अंतिम चुनाव नहीं होता और भी चुनाव आ रहे हैं चंद्रभान सिंह आक्या को मैं जानता हूं हमारी पार्टी का ही कार्यकर्ता हैं, उन्होंने काम किया लेकिन उन्हें पार्टी के निर्णय का सम्मान करना चाहिए। पार्टी ने यहां नरपत सिंह राजवी को प्रत्याशी बनाकर उतारा है और डबल इंजन की सरकार आएगी तभी तो राम मंदिर के बाद राम राज्य भी आएगा।
किसान और गरीब हैं पहली प्राथमिकता
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज पीएम मोदी की ही देन है। साथ ही किसान सम्मान निधि, बिजली कनेक्शन, आवास और उज्जवला योजना मोदी सरकार की ही देन है उन्होंने कहा कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है और मोदी सरकार में किसान और गरीब पहली प्राथमिकता में है।
सपूतों के हाथों में देश की डोर
सीएम योगी ने कहा कि आज देश की सीमाएं देश के वीर सपूतों के हाथों में है। मोदी ने जनजाति गौरव को बढ़ाने का भी काम किया है। कोरोना में सबसे पहले हमारे देश के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाई, लोगों को वैक्सीन के 230 करोड़ डोज मुफ्त दिए गए हैं। जबकि अगर यहीं कांग्रेस की सरकार होती तो वैक्सीन बनाना तो दूर, वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती।
आज देश में कही दंगे नही होते हैं
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस शासन में सबसे ज्यादा दंगे हुए हैं, लेकिन आज देश में कही दंगे नहीं होते हैं उन्होंने कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार ने विकास के काम करके दिखाया है। राजस्थान और चित्तौड़गढ़ में भी सभी भाजपा के प्रत्याशियों को जिताकर डबल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत है।
राममंदिर पर बोले योगी
राममंदिर पर बोलते हुए योगी ने कहा कि हमने अयोध्या में राम मंदिर बनाया। अब राम राज्य बनाएंगे। योगी ने कहा कि पहले जब हम राम मंदिर बनाने की बात करते थे तो ये लोग राममंदिर पर सवाल उठाते थे, ये लोग हम पर हंसते थे कि ये साधु संत क्या कर पाएंगे हमने भी टेढ़ी उंगली की और नारा दिया हमने कहा कि राम लला हम आएंगे, गुलामी का टैग हटाएंगे और राम मंदिर वहीं बनाएंगे।
योगी ने कहा कि राम मंदिर कौन कौन आना चाहता है नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़ से जीताओ और 22 जनवरी के बाद चित्तौड़गढ़ के लोग अयोध्या धाम पहुंचे वहां सारी व्यवस्था हमारी होगी।
सम्बोधन के अंत में योगी ने महाराणा प्रताप की जय, महारानी पद्मिनी की जय, महारानी मीराबाई की जय, जय श्री राम, जय जय श्री राम के नारे के साथ 2.30 पर अपने भाषण को विराम दिया और मंच से नीचे उतर गए।
योगी को सुनने के लिए चित्तौड़गढ़ से आए हुए हजारों की संख्या में भाजपाईयो से पांडाल खचाखच भरा हुआ था सभा के बाद कार्यकर्ताओं में जोश का संचार और जीत के प्रति उत्साह साफ देखा गया।