वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन। विधानसभा आरएलपी के प्रत्याशी आनंन्दीराम खटीक के समर्थन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल व भीम सेना के अध्यक्ष चंद्रशेखर दोनों हेलीकॉप्टर लेकर 5:20 पर मिनट पर शनि महाराज आली गांव में हेलीकॉप्टर लैंड हुआ जहां पर आरएलपी के प्रत्याशी आनंन्दीराम खटीक आरएलपी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल वी भीम सेना के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण को खुली कार में बिठाकर लाया गया जहां कपासन विधानसभा के RLP के कार्यकर्ताओं ने कंधों पर बिठाकर मंच पर लेकर गये ओर स्वागत किया और कपासन विधानसभा के आरएलपी के प्रत्याशी के लिए दोनों नेताओं ने यहां कि जनता से वादा किया कि 25 नवंबर को आरएलपी के प्रत्याशी के वोट व समर्थन देने की अपील की कहां कि जब तक बनास का पानी कपासन विधानसभा में जब तक लेकर नहीं आऊंगा जब तक जुते नही पेहनुगा साथ ही कपासन विधानसभा में पढा लिखा युवा बेरोजगार का यु्वा लेकर कहा है कि बेरोजगारों को दुसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा यह समस्या यही सॉल्व करने का प्रयास करें और 8/ 29 में फर्जी तरीके से पुलिस आरोपी बनती है उसके लिए भी हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि कानून में संशोधन करवाकर रहेंगे और कपासन की जनता से 25 नवंबर को आनंदी के पक्ष में वोटिंग करने की बात कही।