दौसा-सतरंगी सप्ताह का हुआ भव्य शुभारंभ नाचेंगे गाएंगे वोट डालकर आएंगे थीम के लोकनृत्यों पर झूमे मतदाता।
वीरधरा न्यूज।लालसोट@ श्री महेश गुप्ता।
लालसोट।निर्वाचन विभाग की ओर से गुरुवार शाम को आयोजित सतरंगी सप्ताह का शुभारंभ लालसोट में जवाहर गंज सर्किल पर लोकनृत्य से हुआ, देर शाम तक चले कार्यक्रम में भी मतदाता डटे रहें और लोकनृत्यों का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत स्काउट गाइड के रोवर रेंजर ने निर्वाचन विभाग के मैं भारत हूं गीत पर प्रस्तुति से की, राजकीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने विभिन्न लोकनृत्य प्रस्तुत किए, इसी प्रकार एमसीएम टीटी कॉलेज, अशोक शर्मा विद्यालय, राजेश पायलेट पीजी कॉलेज, कन्या कॉलेज की बालिकाओं ने भी मतदाता जागरूकता के गानों पर लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में घुमंतू मतदाताओ का सम्मान भी किया गया, ईओ नमन शर्मा ने सभी को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई । इस दौरान स्वीप टीम से रामखिलाडी मीना, विनोद राजस्थानी, महेंद्र साहू ने स्वरचित गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत लालसोट अधिशाषी अधिकारी नमन शर्मा,रामगढ़ पचवारा विकास अधिकारी बच्चू सिंह, सीबीईओ रामगढ़ मुरारी लाल जांगिड़, सीबीईओ लालसोट विनोद नौनिहाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं का जबरदस्त उत्साह देखने लायक था, स्वीप समन्वयक स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा ने बताया की सतरंगी सप्ताह में सभी कार्यक्रम की स्वीप टीम ने विशेष योजना बनाई है, प्रत्येक कार्यक्रम अपने आप में विशेष रूप से एसडीएम नरेंद्र मीना एवम् वर्षा मीना के निर्देशानुसार किया जाएगा।
इस दौरान सैंकड़ों की तादाद में मतदाता, स्काउट गाइड, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिंग स्टाफ, शिक्षक, महिला मतदाता, घुमंतू जनजाति, गाडियां लुहार मतदाता थे।