वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। इसके लिए गठित प्रत्येक प्रकोष्ठ की ओर से संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। विधानसभा चुनाव-2023 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से करवाए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव गुरूवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर 2521 मतदान केन्द्र बनाए गए है, जिनमें से 1262 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी, माइक्रो आब्जर्वर तथा केन्द्रीय सुरक्षा बल तथा सीसी टीवी कैमरों द्वारा निगरानी की जाएगी। विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर सभी दस विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची की विधानसभा क्षेत्र वार सॉफटकॉपी में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा उम्मीदवारों को उपलब्ध करवा दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव ने बताया कि जिले में इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 26 लाख 84 हजार 763 मतदाता है। इनमें से 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं की संख्या 44 हजार 762 है तो वहीं 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 1 लाख 37 हजार एक है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन हो चुका है तथा द्वितीय रेण्डमाइजेशन 14 नवम्बर को चुनाव पर्यवेक्षक तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा। जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में पांच विधानसभा क्षेत्रों नागौर, खींवसर, जायल, मेड़ता व डेगाना के मतदान दलों की रवानगी 24 नवम्बर को बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय तथा अन्य पांच डीडवाना, नावां, परबतसर मकराना तथा लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों की रवानगी डीडवाना के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से होगी।
विज्ञापन अधिप्रमाणन के नियमों की पालना जरूरी
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने प्रेस वार्ता में मौजूद प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को मीडिया अधिप्रमाणन एवं निगरानी समिति के कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उम्मीदवारों तथा राजनैतिक पार्टियों के विधानसभा चुनाव संबंधी विज्ञापनों के अधिप्रमाणन संबंधी नियमों के बारे में बताया। प्रेस वार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेष कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे।
पहली बार होम वोटिंग की सुविधा
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इस बार वयोवृद्ध तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गई हैं। होम वोटिंग के लिए संबंधित बीएलओ द्वारा फार्म भरवाए गए थे, जिसका काम पूर्ण हो चुका हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1085 वृद्धजन तथा 444 दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग का आवेदन किया है। होम वोटिंग दो चरणों में होगी, जिसकी समयावधि 14 से 19 नवम्बर तथा 21 से 22 नवम्बर के बीच रखी गई है। इसी प्रकार जिले में जिले में सर्विस वोटर्स की संख्या 10 हजार 539 तथा आवश्यक सेवाओं से जुड़े वोटर्स की संख्या 252 हैं, जिनके लिए मतदान की सुविधा कर दी गई हैं। मतदान ड्यूटी में लगाए गए सर्विस वोटर्स के लिए मतदान की सुविधा रवानगी स्थल पर फेसिलिटी सेंटर स्थापित कर की जाएगी। इसी प्रकार आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों तथा चुनाव ड््यूटी में लगे कार्मिकों के लिए मतदान की सुविधा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय परिसर में स्थापित फेसलिटी सेंटर पर रहेगी। इन सभी का मतदान पोस्टल बैलेट के जरिए होगा।
मतदान 25 नवम्बर को, समय सुबह सात से शाम छह बजे तक
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर मतदात 25 नवम्बर को होगा। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रखा गया है। मतदान शुरू होने वाले 90 मिनट पूर्व पोलिंग एजेण्ट की उपस्थिति में मॉक पोल होगा। मतदाताओं को मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। मतगणना 3 दिसम्बर को होगी। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में तथा पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना माडी बाई राजकीय महिला महाविद्यालय में होगी।
दस विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 81 उम्मीदवार मैदान में
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि नागौर तथा डीडवाना-कुचामन जिले की कुल 10 विधानसभा सीटों में आवेदन पत्रों की छंटनी तथा नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों की स्थिति साफ हो गई है। दस विधानसभा क्षेत्रों में कुल 81 उम्मीदवार मैदान में है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में 4, डीडवाना में 8, जायल में 9, नागौर में 10, खींवसर 7, मेड़ता 06, डेगाना 13, मकराना 10, परबतसर 05 तथा नावां विधानसभा सीट से 9 उम्मीदवार अंतिम रूप से चुनावी मैदान में है। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए है।