वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला @श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेड़ा।विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ़ धायगुडे स्नेहल नाना के आदेशानुसार तथा रिटर्निंग अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडि़या, स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल सीपा के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता एवं बूथ अवेयरनेस को लेकर बिनोता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कलस्टरवार बैठक स्वीप प्रकोष्ठ के डॉक्टर हीरालाल लुहार उप प्राचार्य ,सहायक विकास अधिकारी देवीलाल दशोरा के आतिथ्य में हुई।ग्राम विकास अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि उक्त बिनोता कलस्टर पर रानीखेड़ा, मंडलाचारण, मिण्डाना, भगवानपुर एवं बिनोता ग्राम पंचायत के सभी ग्राम स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिकों की बैठक में बीएलओ, पटवारी ,ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, रोजगार सहायक, कृषि पर्यवेक्षक, एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, बुथवार नियुक्त स्काउट गाइड,हेला टोली टीम, नरेगा मेट, पशुधन सहायक, राजीविका सदस्य सहित कार्मिकों की बूथ अवेयरनेस एंड मतदाता जागरुकता को लेकर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉक्टर हीरालाल लुहार ने कार्मिकों से मिशन- 75 के लक्ष्य तथा वरिष्ठ ,दिव्यांग मतदाता व बुथ अवेयरनेस, आदर्श आचार संहिता का पालन करने,शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करने,बुथ पर आवंटित दायित्व का निर्वहन करने आदि बिंदुओं पर निर्देशित किया। उपस्थित सभी कार्मिकों को डॉ लुहार ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। सहायक विकास अधिकारी देवीलाल दशोरा ने सी विजिल, सक्षम एप्प,टोल फ्री नंबर 1950,सहित बुथ अवेयरनेस एवं विभिन्न एप्पों की जानकारी दी। उक्त बैठक में सहायक विकास अधिकारी शांतिलाल नायक, वीडीओ पूजा मेनारिया भगवानपुरा, कन्हैयालाल शर्मा बिनोता, पटवारी राजेश कुमार मेघवाल, महेश कुमार राजपुरोहित, बीएलओ तिलक मुणेत, देवीलाल जटिया ,संतोष धाकड़, दशरथ सिंह शक्तावत, गोपाल कुमावत, भूपेंद्र कुमार मीणा, मुकेश सक्सेना, सुरेश चंद बारबार, बद्रीलाल मीणा ,नागिन कुमार, इंद्रमल कुमावत, कन्हैयालाल मेनारिया ,गौरी शंकर कुमावत, राजमल,ऊंकार लाल, एएनएम नूतन बैरागी ,लीला रेगर है आसमा बानो, अफसाना, प्रेम जटिया, कुसुम धोबी ,चंदा मुनेत, सुखी चारण ,सोनिया कुमावत, कमलेश पाराशर ,अंजू तेली, कैलाशी योगी, कृषि पर्यवेक्षक कमलेश नागर जसवंत वैष्णव, देवी लाल जटिया, हनुमान प्रसाद नागर,कनिष्ठ लिपिक महेश जटिया, कमलेंद्र सिंह राठौड़, रामचन्द्र डांगी सहित 79 कार्मिकों ने बैठक में भाग लेकर मतदाता जागरूकता एवं बूथ अवेयरनेस का प्रशिक्षण लिया। बिनोता ग्राम पंचायत के वीडियो कन्हैयालाल शर्मा ने सभी का आभार जताया।