Invalid slider ID or alias.

डिडवाना/कुचामन-जहां नावाँ का नमक पूरा देश खाता है,कांग्रेस ने उस नमक को भी भ्रष्ट कर दिया-अमित शाह।

 

वीरधरा न्यूज।नावां मीठड़ी @ श्री श्यामसुन्दर प्रजापत मीठड़ी।

नावा।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को प्रदेश के चुनावी दौरे पर डीडवाना जिले के दौरे पर रहे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दौरे की शुरुआत नावां विधानसभा क्षेत्र से की ।अमित शाह ने चुनावी प्रचार अभियान का कुचामन की धरती से शंखनाद किया। अमित शाह ने कुचामन में भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा प्रभारी अरुण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी के साथ प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी भी मंचासीन उपस्थित रहे। शाह ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार की उपमा देते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमले किए और कहा की जहां का नमक सारा देश खाता है, कांग्रेस ने उस नमक को भी भृष्ट कर दिया । उन्होंने कहा की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हर लाल रंग में लाल डायरी ही नजर आती है । अमित शाह ने अपने भाषण में कहा की राजस्थान की भ्रष्ट सरकार में जहां हाथ डालो, घोटाला निकलता है राजस्थान में हर जगह घोटाला हुआ है। खनन घोटाले के कारण संत को जान देनी पड़ी। सचिवालय में करोड़ों का सोना और पैसा निकला।
गहलोत सरकार ने पेपर लीक करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आरपीएससी का हर पेपर लीक हुआ। हर साल यहां तीन पेपर लीक और लाखों युवाओं के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया। पेपर लीक करके आप कांग्रेस के चट्टे-बट्टों को रोजगार देते हैं। हम ऐसी व्यवस्था करेंगे कि राजस्थान में एक भी पेपर लीक नहीं होगा।
गहलोत को कांग्रेस में उनके साथी जादूगर कहते हैं। इस जादू से ही उन्होंने राजस्थान में बिजली गुम कर दी और लोगों को बिजली कटौती झेलनी पड़ी। रोजगार गुम कर दिए। अमित शाह ने कहा की राजस्थान में कानून व्यवस्था गहलोत सरकार ने खत्म कर दी। प्रदेश सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा की उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई, लेकिन गहलोत सरकार ने कुछ नहीं किया और रामनवमी व महावीर जयंती पर प्रतिबंध लगा दिया। जबकि कोटा में पीएफआई वाले खुलेआम रैली निकाल रहे थे।
कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए कलेजा चाहिए, ये कांग्रेस के लोगों के बस की बात नहीं थी। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजयसिंह चौधरी व पार्टी पदाधिकारियों ने नावाँ विधानसभा क्षेत्र की धरा पर विशाल फूलों की माला से ऐतिहासिक स्वागत कर स्मृतिचिन्ह भेंट किया।विजयसिंह चौधरी ने अपने स्वागत भाषण में अमित शाह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस विधानसभा चुनाव में नागौर जिले से सभी सीटे भाजपा की झोली में डालकर राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने का भरोसा दिलाते है।नावाँ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा 50 वोटों से बड़ी जीत हासिल करेगी।भाजपा की इस विशाल जनसभा में नावाँ विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सुनने व भाजपा प्रत्याशी विजयसिंह चौधरी को समर्थन देने कुचामन सभा स्थल पहुँचे।कार्यकार्यताओ ने मोदी, अमित शाह,विजयसिंह चौधरी,हरिश्चंद्र कुमावत के जमकर नारे लगाये।सभा के दौरान कुमावत समाज,राजपूत समाज सहित सर्व समाज के वक्ताओं ने भी नावाँ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को पुरजोर खुलकर समर्थन देने का गृहमंत्री अमित शाह के सामने भरोसा दिलाया।
इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, अरुण सिंह,नावाँ कुमावत समाज से देवीलाल दादरवाल,राजकुमार फौजी, राजपूत समाज से अनिल सिंह मेड़तिया, नारायण सिंह मिंडा, डॉक्टर रजनी गावड़िया,राकेश बिजारणियां,जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओडिनट,पूर्व कुचामन प्रधान कैलाश मेघवाल, जिला प्रमुख भागीरथ राम चौधरी सहित कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी विजयसिंह चौधरी के समर्थन में वोट करने की अपील की।

मंच पर ये रहे मौजूद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, अरुण सिंह,भाजपा,भाजपा प्रत्याशी विजयसिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह,पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी,जिला प्रमुख भागीरथराम चौधरी, हरियाणा सरकार में विधायक व नावाँ प्रभारी लक्ष्मण सिंह यादव, रामूराम कुमावत,रघुनाथराम कुमावत, खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल,पुसाराम कुमावत, रजनी गावड़िया,अनिल सिंह मेड़तिया, कुचामन प्रधान सविता चौधरी,पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल,ज्ञानाराम रणवा,राजाराम प्रजापति,राकेश बिजारणियां, शहर मडंल भाजपा अध्यक्ष मूलचंद बागड़ा,सयोंजक विजेन्द्र सिंह भावता,सुरेश कड़वा,हरेंद्र सुंडा, पवन शर्मा,कमल राजोरिया,पार्षद अनिल सिखवाल, नंदाराम बुगालिया, नटवर वक्ता, राजकुमार फौजी, दीपक अग्रवाल,खेताराम सिसोदिया,जीवणराम जाखड़, केशाराम कड़वा, बजरंगलाल लेगा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे साथ ही सभा मे हजारों भाजपा कार्यकर्ता, समर्थकों ने चुनावी सभा मे भाग लिया।

Don`t copy text!