वीरधरा न्यूज़ चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चितौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चार एनसीसी कैडेट्स का लीडरशिप कैम्प के लिए चयन हुआ है जो कि 15 नवम्बर से राजस्थान के अलवर जिले में आयोजित होगा। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट ताबिश अली खान ने बताया कि बेसिक लीडरशिप कैम्प में चयनित होने के लिए एनसीसी कैडेट्स को कमांडिंग ऑफिसर की साक्षात्कार प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स कार्तिक चावला, आदित्य चौधरी, राज कुमार और नगराज प्रताप सिंह पहले राज्य स्तर पर बेसिक लीडरशिप कैम्प में प्रशिक्षण लेंगे और इसके बाद वह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले एडवांस लीडरशिप कैम्प में भाग लेंगे। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आलोक मिश्रा ने सभी एनसीसी कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा विधार्थियों को एनसीसी में शामिल होना चाहिए। इससे उनके अंदर अनुशासन और राष्ट्रीय प्रेम की भावना जागृत होती है।