Invalid slider ID or alias.

भदेसर के नितीश माली ने Dream11 में 7 लाख 50000 रूपये का पुरस्कार जीता।

 

 

वीरधरा न्यूज़। भदेसर@श्री शैलेन्द्र जैन।

देसर। कस्बा निवासी नीतीश माली उर्फ काना माली के द्वारा रविवार 5 नवंबर को आयोजित भारत एवं साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे मैच के लिए dream11 में अपनी टीम उतारी मैच के दौरान भारत ने पहले बालाजी बल्लेबाजी की वहीं साउथ अफ्रीका ने बाद में बल्लेबाजी की एवं इस बालक के द्वारा जो टीम चुनी गई मैच समाप्त होने के बाद इस बालक को इनाम के रूप में 750000 का पारितोषिक मिला जैसे ही मैच समाप्त हुआ तो भदेसर कस्बे के क्रिकेट प्रेमियों ने इसको बधाई दी परिवार के सदस्यों को एका एक इस बात पर विश्वास नहीं हुआ सोमवार प्रातः 10:00 बजते ही नीतीश अपने पापा के साथ बैंक पहुंचे एवं बैंक पहुंचकर अपने पासबुक में एंट्री कार्रवाई एवं बैंक मैनेजर से इस राशि के बारे में पूछा जब पूर्ण रूप से संतुष्ट हो गया कि उसके अकाउंट में टैक्स राशि काटने के बाद शुद्ध रूप में 525000 की राशि आई तो उसने अपने इष्ट देव एवं प्रभु का स्मरण किया।

नीतीश माली उर्फ कन्हैयालाल माली ने बताया कि वह और उसका दोस्त शुभम सिंह दोनों एक कपड़ा व्यवसाय के यहां मुनीम के रूप में कार्य करते हैं एक तरफ जहां शुभम सिंह प्रतिदिन क्रिकेट की टीम उतार रहा था तो वहीं नीतीश के द्वारा भी रविवार को भारत के इस मुकाबले में शुभम सिंह के साथ मिलकर अपनी ओर से एक टीम ₹99 के कॉन्टेस्ट की लगे नीतीश को क्रिकेट की टीम का अनुभव नहीं था तो उसने अपने सहयोगी शुभम सिंह को साथ लेकर टीम उतारी बातों ही बातों में मजाक में शुभम सिंह ने कहा कि यदि इनाम खुलता है तो इनाम में आधी राशि मेरी होगी इस पर नीतीश ने भी हां कर दी और दोनों दोस्तों ने मिलकर एक टीम उतार दी साथ ही नीतीश ने अपने इष्ट देव के नाम यह भी प्रार्थना की यदि इनाम खुलता है तो उसमें से कुछ राशि वह प्रभु के भंडार में भी डालेगा मैच समाप्ति के बाद जैसे ही उसका 750000 की राशि जीतने पर नंबर आया तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा रात को ही क्रिकेट प्रैमीयो ने उसको फोन पर बधाई दी सोमवार प्रातः उसके घर पर उसके परिवारजन एवं ईस्ट मित्र पहुंचे तो बधाइयां दी एवं बैंक में जाकर अकाउंट में से ₹1000 की राशि निकालकर मित्र जनों को मिठाई खिलाई एवं आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया।

Don`t copy text!