Invalid slider ID or alias.

नागौर सीट से अंतिम दिन तक कुल 13 लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं।

 

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां पूरे चरम पर है। नागौर जिला मुख्यालय की सीट अब पूर्णतया त्रिकोणीय संघर्ष में फंस चुकी है। नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस से हरेंद्र मिर्धा ने अपना नामांकन दाखिल किया। मिर्धा का टिकट कांग्रेस ने रविवार देर रात घोषित किया था। उनका टिकट फाइनल होते ही रात को ही हबीबुरर्हमान ने निर्दलीय पर्चा भरने की घोषणा कर दी थी। सोमवार को जैसे ही हरेंद्र मिर्धा नामांकन भरकर रवाना हुए तो बासनी से हबीबुरर्हमान भी कारों के काफिले के साथ अपना नामांकन भरने पहुंच गए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में हबीबुरर्हमान ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ी नहीं है मगर हरेंद्र मिर्धा के सामने वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैंदान में उतरे हैं। उन्हें जनता चुनाव लड़वा रही है क्योंकि हरेंद्र मिर्धा ने ही उनका टिकट कटवाया है इसलिए वे जन समर्थन से चुनाव में उतरे हैं इसलिए उनकी जीत पक्की है।
उधर कांग्रेस के नागौर सीट से प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा ने भी नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से कहा कि कांग्रेस ने उन पर एक बार पिफर भरोसा जताया है और उन्हें टिकट दी है इसलिए वे चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में नागौर विकास में पिछड गया है इसलिए वे चुनाव लडेंगे और जनता के सहयोग से जीत कर नागौर का विकास करेंगे।
उधर आरएलपी के युवा नेता सुरेंद्र दौतड भी मैदान में आ गए हैं। हालांकि आरएलपी ने अभी तक नागौर सीट पर किसी को टिकट नहीं दिया है मगर दौतड ने नामांकन भर दिया और बोले कि के दबाव में उन्होंने नामांकन भरा है। यहां कांग्रेस व भाजपा के नेता किराये का मकान लेकर बाहर से आकर चुनाव लडते हैं और उसके बाद वापिस यहां से चले जाते हैं इसलिए नागौर की कोई सुध नहीं ले रहा।कुल 13 प्रत्याशी मैदान में

नागौर सीट से अंतिम दिन तक कुल 13 लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं

जिसमें भाजपा से डा ज्योति मिर्धा, कांग्रेस से हरेंद्र मिर्धा सहित हबीबुरर्हमान, सुरेंद्र दौतड, मेहराम, भंवराई, सुरेश बंजारा, राष्ट्रपुत्र हिंदू, श्याम सुंदर, आशीष कुमार, फरीद खान, मोहम्मद हकबाल आदि शामिल है।

Don`t copy text!