चित्तौडग़ढ़-देर रात तक चला नुक्कड़ नाटक, कठपुतली कला का मंचन महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु ग्रामीणों से किया संवाद।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले में पुरुष-महिला मतदान प्रतिशत का अंतर सबसे अधिक राउमावि कंथारिया में मतदान केंद्र 264 में जिला स्वीप प्रभारी एवं सीईओ जिलापरिषद धायगुड़े स्नेहल नाना के निर्देशानुसार जिले की स्वीप टीम ने रात्रि में दिनेश कुमार विजयवर्गीय के नेतृत्व में पहुंचकर ग्रामीणों, महिलाओं से संवाद कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आग्रह किया।
बुथ स्तरीय कर्मचारियों की बैठक लेकर पुरुष महिला के मध्य अधिक अंतर के कारणो को चिन्हित कर न्यूनतम करने की कार्य योजना भी बनाई।
जिला स्वीप टीम दिनेशकुमार विजयवर्गीय ने अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। देर रात तक चले सेकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में नुक्कड़ नाटक तथा कठपुतली का मंचन से अधिकाधिक मतदान करने का संदेश भी दिया गया। नुक्कड़ नाटक, कठपुतली मंचन कार्यक्रम के बाद जिला स्वीप टीम से दिनेशकुमार विजयवर्गीय ने भी सम्बोधित कर अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। विकास अधिकारी सुनीलकुमार जोशी , नायब तहसीलदार भादसोड़ा घनश्याम, सहायक विकास अधिकारी बालकृष्ण शर्मा, प्रगति प्रसार अधिकारी सुमेर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी गणपत सिंह , जिला स्वीप टीम से राजेन्द्रकुमार व्यास, बीएलओ सहित ग्रामीण मौजूद थे।