वीरधरा न्यूज़।पहुँना@ श्री आजाद मंसूरी।
पहुँना।विधानसभा चुनाव 2023 मे अधिक से अधिक मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर के निर्देशन में एवं स्वीप प्रभारी मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी जिला परिषद द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के दिए गए निर्देश में शनिवार को पंचायत समिति राशमी के कलस्टर मुख्यालय सिहांणा पर ग्राम पंचायत सिहांणा, नेवरीया, भालोटा खेड़ी, ऊंचा व मरमी एवं कलस्टर मुख्यालय पहुँना पर ग्राम पंचायत पहुँना,लसाडिया कला, रेवाड़ा, सांखली के ग्राम पंचायत व ग्राम स्तरीय कार्यरत अधिकारी एंव कार्मिकों की बैठक विकास अधिकारी मांगीलाल ने लेकर विधानसभा चुनाव 2023 में किस प्रकार मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में लेकर अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक किया जाने के निर्देश दिए बैठक में प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान दिवस पर दिव्यांग मतदान मतदाता हेतु स्काउट गाइड की टीम मतदाता की सहायता हेतु वोटर हेल्प टीम मतदाता को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए हेला टीम का गठन करवाया गया मतदान के लिए मतदाता को 12 फोटो युक्त दस्तावेज के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया बैठक में मोहनलाल रेगर, महेश कुमार शर्मा, सहायक विकास अधिकारी,पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी ,बीएलओ,पटवारी कृषि पर्यवेक्षक, एएनएम, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, राशन डीलर,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम साथिन,आशा सहयोगिनी व राजविका की महिला सदस्यों ने भाग लिया।