Invalid slider ID or alias.

नागौर-व्यय प्रकोष्ठ व प्रवर्तन एजेंसियों की बैठक आयोजित, व्यय पर्यवेक्षक केडिया ने ली निर्वाचन व्यय संबंधी बैठक।

 

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव, 2023 के लिये नागौर, खींवसर व जायल विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस रामकृष्ण केडिया ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन व्यय के बारे में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में व्यय पर्यवेक्षक ने आबकारी, लीड बैंक, जीएसटी, रेलवे,एफएसटी, स्थैतिक दलों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि शराब की दुकानों की बिक्री, स्टॉक तथा उपभोग की नियमित निगरानी रखी जाये। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि बैंकों के माध्यम से होने वाले बड़ी राशि के लेन देन सहित संदिग्ध व लंबे समय से बंद पड़े खातों में आने वाली राशि तथा बैंक खातो में होने वाले संदिग्ध लेन-देन पर कडी निगरानी रखें। साथ ही ऐसे बैंक खातों की सूची भी बनाई जावे। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को बाँटने के लिए वस्तुओं व सामानों के परिवहन पर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में व्यय पर्यवेक्षक रामकृष्ण केडिया ने निर्वाचन व्यय से संबंधित वैधानिक प्रावधानों, अवैधानिक व्यय, निर्वाचन व्यय के प्रकार, लेखों के निरीक्षण एवं निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा के प्रावधानों आदि के बारे में चर्चा की। साथ ही व्यय टीमों के अधिकारियों के रजिस्टर, प्रपत्रों, खर्चों के हिसाब किताब रखने के संबंध में तथा सभी प्रवर्तन एजेंसियों को आपस में समन्वय के साथ निष्पक्ष रूप से कार्य करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने जिले में व्यय प्रकोष्ठ एवं प्रवर्तन एंजेसियों द्वारा की जा रही कार्रवाईयों और इससे जुड़ी प्रगति रिपोर्ट के बारे में व्यय पर्यवेक्षक को अवगत कराया। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रवर्तन एंजेसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव खर्च के साथ साथ संदिग्ध वस्तुओं के परिवहन और आवागमन पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
इस दौरान वीसी के माध्यम से जुड़े अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षकों सुमित कुमार अग्रवाल, सत्यसधन सिंह व अजहर जमाल ने भी चुनावी खर्च व लेखांकन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में उपस्थित सभी अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवाई गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी रिछपालसिंह बुरड़क, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी श्योराम वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन रविन्द्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व ताराचंद सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। वहीं वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त सहायक व्यय पर्यवेक्षकों, निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ के सदस्यों ने भी भाग लिया।

Don`t copy text!