वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ@ श्री कुनाल राजपूत।
प्रतापगढ़।इकाई अध्यक्ष राहुल मीणा ने महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों के परिचय पत्र (ic) महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अभी तक विद्यार्थियों को उपलब्ध नहीं कराई गई हर वर्ष अगस्त माह के अंतिम में नियमित विद्यार्थियो की (ic) उपलब्ध करा दी जाती है किंतु इस वर्ष सितंबर माह तक चला गया परंतु अभी तक प्रशासन द्वारा नियमित विद्यार्थियो की (ic) जारी नही करी गई इस संदर्भ में महाविद्यालय इकाई द्वारा कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे इकाई उपाध्यक्ष हर्ष लोहार,इकाई सह सचिव रवि खटीक,छात्रवास प्रमुख विक्रम मीणा,सहप्रमुख कृष्णा मीणा, उमा पाटीदार, ईएसएफडी संयोजक राहुल लबाना,प्रीति लबाना ,अंजली लबाना,गणेश लबाना,रजनीश राठौड़,अनमोल राठौड़,सचिन राठौड़,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् महाविद्यालय इकाई द्वारा सौंपा ज्ञापन इकाई अध्यक्ष राहुल मीणा महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों के परिचय पत्र (ic) महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अभी तक विद्यार्थियों को उपलब्ध नहीं कराई गई हर वर्ष अगस्त माह के अंतिम में नियमित विद्यार्थियो की (ic) उपलब्ध करा दी जाती है, किंतु इस वर्ष सितंबर माह तक चला गया परंतु अभी तक प्रशासन द्वारा नियमित विद्यार्थियो की (ic) जारी नही करी गई इस संदर्भ में महाविद्यालय इकाई द्वारा कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे इकाई उपाध्यक्ष हर्ष लोहार,इकाई सह सचिव रवि खटीक,छात्रवास प्रमुख विक्रम मीणा,सहप्रमुख कृष्णा मीणा, उमा पाटीदार, ईएसएफडी संयोजक राहुल लबाना,प्रीति लबाना ,अंजली लबाना,गणेश लबाना,रजनीश राठौड़,अनमोल राठौड़,सचिन राठौड़, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् महाविद्यालय इकाई द्वारा सौंपा ज्ञापन इकाई अध्यक्ष राहुल मीणा महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों के परिचय पत्र (ic) महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अभी तक विद्यार्थियों को उपलब्ध नहीं कराई गई हर वर्ष अगस्त माह के अंतिम में नियमित विद्यार्थियो की (ic) उपलब्ध करा दी जाती है किंतु इस वर्ष सितंबर माह तक चला गया परंतु अभी तक प्रशासन द्वारा नियमित विद्यार्थियो की (ic) जारी नही करी गई इस संदर्भ में महाविद्यालय इकाई द्वारा कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे इकाई उपाध्यक्ष हर्ष लोहार,इकाई सह सचिव रवि खटीक,छात्रवास प्रमुख विक्रम मीणा,सहप्रमुख कृष्णा मीणा, उमा पाटीदार, ईएसएफडी संयोजक राहुल लबाना, प्रीति लबाना ,अंजली लबाना, गणेश लबाना,रजनीश राठौड़, अनमोल राठौड़,सचिन राठौड़, किरण मालवीय,अंजली लबाना,धापू लबाना, हर्षिता मेगवाल, कनक, मोहित मौजूद रहे।