Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी विधानसभा में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट, डूंगला के प्रहलाद शर्मा ने RLP से चुनाव लड़ने का मन बनाया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। चुनाव के नजदीक होने के चलते बड़ीसादड़ी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी फाइनल होने के बाद से ही तीसरे मोर्चे से चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट चालू हो गई है, वही पैसे से शिक्षक और किसानों से जुड़े किसान परिवार से डॉ प्रहलाद शर्मा ने RLP से चुनाव लड़ने का मन बना लिया, इसकी घोषणा के साथ ही भाजपा कांग्रेस दोनों दलों में खलबली मच गईं है।
सोमवार को डॉ प्रहलाद शर्मा ने बताया कि भाजपा कांग्रेस वही पुराने चहरो को रिपीट करती आ रही जिससे किसान, युवा किसी के सपने कोई साकार नहीं करते, क्षेत्र का कोई विकास नहीं होता इसीलिए किसानों ने मुझे आगे आने का आव्हान किया इसलिए आरएलपी से चुनाव लड़ने का पुरा मन बना लिया है।
शर्मा किसान परिवार से जुड़े हुए होकर जीवन निर्वाह, मजदूरी और किसानी और खेती में कार्य करके साथ ही साथ सरकारी विद्यालय और महाविद्यालय में पढ़ाई करके, अभाव के साथ जीवन का निर्वहन किया। अखबार बांटने से लेकर के प्राइवेट स्कूल में शिक्षण करवाते हुए खुद का अध्यन कार्य फीस भर के किया। समाज में गरीब वंचित तक शिक्षा का उजाला पहुंचाने के लिए मेडिकल (neet) की पढ़ाई करवा करके बड़ी संख्या में डॉक्टर तैयार किये। वर्तमान समय में खुद निजी विद्यालय द्वारा शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है जिसमें आर्थिक गरीबी चलेगी लेकिन बौद्धिक गरीबी नहीं हो, इस प्रकार के बच्चों का निशुल्क अध्ययन खुद के निजी विद्यालय में करवाया जा रहा है। साथ ही आरएसएस तथा विप्र फाउंडेशन और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शैक्षिक प्रकोष्ठ जिला चित्तौड़गढ़ के दायित्व का निर्वहन करते हुए अटल जी के निधन पर मुंडन करवाया तथा राजस्थान राज्य का अस्थि कलश विसर्जन बेणेश्वर धाम होने पर मुंडन करवा कर 12 दिनों तक पैतृक गांव डूंगला के पास कटेरा में 12 दिन तक बैठक रख 5000 से अधिक लोगों का शांति भोज के आयोजन के साथ पगड़ी दस्तूर की रस्म का निर्वहन किया तथा वर्तमान में गरीब और मजदूरों के समस्त प्रकार की सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं।

Don`t copy text!