नागौर-चुनाव के मध्यनजर आदर्श आचार संहिता की पालना तथा चुनावों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पुलिस तथा बीएसएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च।
वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।आगामी विधान सभा चुनाव 2023 के मध्यनजर नारायण टोगस पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने तथा चुनावों को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने हेतु सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नागौर के सुपरविजन में कस्बा मेड़तासिटी में थाना प्रभारी मेडतासिटी तथा ग्राम संखवास, भदोरा, कंकडाय, कालियास, मोडी, खोडवा, गोवा कलां तथा शीलगांव में राधाकिशन थानाधिकारी भावण्डा के नेतृत्व में पुलिस तथा बीएसएफ के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में आमजन को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
आमजन से अपील की जाती है कि अवांछित गतिविधियों की सूचना तत्काल प्रशासन तथा पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके। साथ ही आदर्श आचार संहिता की पालना हेतु जागरूक किया गया तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाये जाने पर निर्वाचन विभाग द्वारा जारी CVIGIL App का उपयोग कर तत्काल निर्वाचन विभाग को सूचित करें। आपकी शिकायत पर 100 मिनट के भीतर निर्वाचन विभाग द्वारा कार्यवाही की जावेगी। CVIGIL App पर केवल आचार संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायत ही करें, व्यक्तिगत शिकायत नहीं करें।