वीरधरा न्युज।नागौर @ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।जिला मुख्यालय पर रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ यादव ने नामांकन तिथि से पूर्व हथियार जब्ती की कार्रवाई करने तथा मतदाता सूची का मुद्रण, वितरण, प्रिंटिंग, होम वोटिंग, पोस्टल बैलेट आदि से संबंधित आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी दिनों में होने वाले पर्यवेक्षक के दौरे की तैयारी, कंट्रोल रूम की व्यवस्था, मतदान बूथों की वेब कास्टिंग की व्यवस्था, मतदान दलों की व्यवस्था, मतदान बूथों की वीडियोग्राफी, मतदाता सूची, मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करने के निर्देश रिटर्निंग अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी यादव ने नामांकन से संबंधित सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने तथा अराजक तत्वों की पहचान एवं पाबंदी, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, चुनाव ड्यूटी के कार्मिकों को मतदान के संबंध में निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने, मतदान केंद्रों के बाहर रोशनी की व्यवस्था, अंतिम 72 घंटे में पुलिस जाब्ते की व्यवस्था, बाहरी व्यक्तियों की मौजूदगी, मतदान केंद्र, मोबाइल फोन ले जाने पर मनाही संबंधित दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान एफएसटी की उपस्थिति, निगरानी, एफएसटी द्वारा प्रभावी कार्रवाई, आबकारी अधिनियम एक्ट की कार्रवाई, मीडिया की उपस्थित, सुविधा पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की अनुमतियां, सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की व्यवस्था, यातायात, लाउडस्पीकर, जुलूस, रैली के संबंध में निर्देश दिए। सार्वजनिक स्थानों का उपयोग, नामांकन की सूचना के संबंध में तैयारी करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी यादव ने कहा कि नकदी, शराब, मादक पदार्थों की जब्ती करना सुनिश्चित करें तथा नगदी के संबंध में आमजन द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले दस्तावेजों की पूर्ण जाँच करे एवं आमजन द्वारा पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने पर उन्हें आवश्यक रूप से ना रोका जाए। इस दौरान बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी रीछपाल सिंह बुरडक, अतिरिक जिला कलेक्टर कुचामन रविंद्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीडवाना श्योराम वर्मा सहित सभी प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।