Invalid slider ID or alias.

नागौर-आरएलपी की सत्ता संकल्प महारैली में उमड़े लोग बेनीवाल व चंद्रशेखर आजाद ने कहा मिलकर करेंगे राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन।

 

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।रविवार को राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के स्थापना दिवस तथा सत्ता संकल्प यात्रा के समापन के अवसर पर सत्ता संकल्प महारैली का आयोजन हुआ, जन सभा को आरएलपी सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल तथा आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सहित कई नेताओ ने संबोधित किया, सत्ता संकल्प यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित इस विशाल जन सभा में राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन संकल्प के नारे के साथ कई मुद्दो पर अपनी बात रखी।

वोट फॉर न्यू राजस्थान के नारे के साथ यह कहा सांसद ने

सांसद हनुमान बेनीवाल ने वर्ष 2018 में स्थापित हुई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के स्थापना का जिक्र करते हुए कहा की स्वच्छ, सरल, समर्पित नारे के साथ इसका उदय हुआ और अब आरएलपी का आजाद समाज पार्टी का बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और सर छोटूराम चौधरी जी गरीब, दलित और किसानों के उत्थान के सपने को साकार करने के लिए यह गठबंधन हुआ, सांसद ने कहा की 2018 विधानसभा चुनाव में 9 लाख से अधिक वोटों का आशीर्वाद देकर 3 विधायको को जनता ने विधानसभा में पहुंचाया
और 2018 में हर वर्ग के लोगो को टिकेट दिया ,सांसद ने कहा की आरक्षित सीटों पर टिकट देने के दोनों पार्टियों की मजबूरी, लेकिन सामान्य सीट पर दलित समाज को टिकट देने की हिम्मत किसी ने नहीं की और आरएलपी ने सामान्य सीटों पर भी दलित समाज के नेताओ को टिकेट दिया ,सांसद ने सत्ता संकल्प यात्रा में कवर की विधानसभाओं का भी जिक्र किया ,उन्होंने कहा की आरएलपी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन प्रदेश के बेहतर भविष्य का निर्माण करेगा।
सांसद ने कहा की किसान आंदोलन में मोदी की हठधर्मिता के कारण एक हजार अन्नदाताओं को शहादत देनी पड़ी वहीं सांसद ने हरियाणा जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान भाजपा सरकार ने जाट समाज के युवाओं को गोलियों से भून दिया इन बातो को हमे भूलना नहीं है और मत की चोट से जवाब देना है !
सांसद ने गंगानगर,हनुमानगढ़ में पानी के लिए हो रहे आंदोलनो का जिक्र किया और कहा की केंद्र में राजस्थान के हक के पानी की बात हो अथवा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की बात हो या केंद्र से जुड़े राज्य का कोई भी लंबित मुद्दा हो,हमेशा प्रमुखता से लोक सभा में इन मुद्दो को उठाया।

राजस्थान में बढ़ते महिला अपराध चिंता का विषय है

सांसद ने सीकर के रामगढ़ में नाबालिग बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करके कुएं में डाल देने, भीलवाड़ा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करके भट्टी में जला देने, खाजूवाला में पुलिस कार्मिकों द्वारा दलित युवती का सामूहिक दुष्कर्म करके हत्या कर देने, धरियावद में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर वीडियो वायरल कर देने से जुड़े मामलो पर बोलते हुए कहा राजस्थान में महिला अपराध बढ़े और जहां भी अन्याय हुआ वहां आरएलपी ने सबसे पहले अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई ,उन्होंने कहा की प्रदेश में अपराध बेलगाम है लेकिन सरकार अपराध रोकने में नाकाम नजर आई।
सांसद ने कहा की गहलोत और वसुंधरा का गठजोड़ राजस्थान में सबके सामने आया और खुद गहलोत ने कहा की उनकी सरकार को वसुंधरा ने बचाया ,बेनीवाल ने कहा इन दोनो के गठजोड़ ने राज्य में अराजकता की स्थिति पैदा कर दी।
बेनीवाल ने किसानो की सम्पूर्ण कर्जमाफी, कृषि हेतु मुफ्त बिजली, सशक्त लोकायुक्त, अपराध मुक्त, भय मुक्त राजस्थान, टोल मुक्त राजस्थान, युवाओं के लिए स्थाई रोजगार के लिए ,पारदर्शी भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से सरकारी महकमों में रिक्त पड़े सभी पद भरने, उद्योगों-फैक्ट्रियों में 80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दिलवाने जैसे मुद्दो का जिक्र करते हुए कहा की इन तमाम मुद्दो को लेकर राजस्थान का मतदाता वोट फॉर न्यू राजस्थान के लिए आरएलपी और आजाद समाज पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे,सांसद ने 2018 के बाद हुए विधानसभा के उप चुनावो मे आरएलपी के पक्ष में हुए मतदान का जिक्र करते हुए कहा राजस्थान की जनता ने यह साबित कर दिया की अब राजस्थान में तीसरा मोर्चा स्थापित हो चुका है।
सांसद ने कहा सत्ता संकल्प यात्रा के दौरान राजस्थान की जनता ने आशीर्वाद और समर्थन दिया क्योंकि संसाधनो की कमी के बावजूद हर कदम पर जनता के हितों के संघर्ष किया।

यह कहा चंद्रशेखर ने

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर भी पार्टी के नेताओं और समर्थको के साथ इस सभा में शामिल हुए,बेनीवाल और चंद्रशेखर ने एक दूसरे को साफा पहनाया और अभिनंदन किया, आजाद ने कहा देश में लोकतंत्र जब आया तब सामाजिक और आर्थिक रूप से असमानता थी ,समाज में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को वोट का अधिकार देने में कुछ लोग बाधा बन रहे थे तब बाबा साहब ने वोट का अधिकार सभी को दिया। आजाद ने कहा की राजस्थान में जनता के मुद्दो की लड़ाई अब आजाद समाज पार्टी,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी ,उन्होंने कहा इस गठबंधन से गांव में रहने वाले गरीब लोगो के चेहरे पर खुशी छा गई। उन्होंने कहा इस चुनाव में गुमराह नही होना है और आरएलपी और आजाद समाज पार्टी के उम्मीदारो के समर्थन में मतदान करना है ! उन्होंने अपराध सहित कई मुद्दो पर भी अपनी बात रखी।

संसाधनों की कमी के बावजूद हर कदम पर जनता के लिए संघर्ष किया

सांसद ने कहा सत्ता संकल्प यात्रा के दौरान राजस्थान की जनता ने आशीर्वाद और समर्थन दिया क्योंकि संसाधनो की कमी के बावजूद हर कदम पर जनता के हितों के संघर्ष किया।सभा को आरएलपी के विधायको सहित आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।

Don`t copy text!