वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ डेस्क।
गंगरार।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन गंगरार की गाइड कंपनी ने विद्यालय की छात्राओं के साथ रैली निकालकर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्वेता शुक्ला ने बताया कि विद्यालय की गाइड कंपनी व छात्राओं ने स्टेशन बस्ती में रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। रैली के पश्चात आयोजित समारोह में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ गंगरार सचिव भूरालाल शर्मा ने कहा कि स्वीप मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने का एक माध्यम है। स्वीप का प्रमुख लक्ष्य निर्वाचन के द्वारा सभी पात्र नागरिकों को मत देने व जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।
इस अवसर पर शिक्षक मनोज पोरवाल, लालाराम, भोजराज रेगर, अध्यापिका सुमन व्यास, सुनीता त्रिपाठी, मनप्रीत कौर, काजल ,आरजू वर्मा ,सहित विद्यालय की गाइड कंपनी तथा छात्राएं उपस्थित थी।