वीरधरा न्यूज़।बेंगु@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बेगूं थाना पुलिस ने अफीम व डोडाचूरा को अपने कब्जे मे अवैध तरीके से रखने एवं अपने पट्टे की उत्पादित अफीम का गबन करने के संबंध मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अवैध अफीम 4 किलो 360 ग्राम व डोडाचूरा 139 किलो 820 ग्राम को जब्त किया है। हरियाणा के अम्बाला जिले के नगल थाने में तस्करी में वांछित अपराधी बालकिशन धाकड़ को अम्बाला पुलिस बेगूं पुलिस की मदद से पकड़ने गई थी। दबिश के दौरान बालकिशन के घर से मिला अवैध मादक पदार्थ को जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अम्बाला जिले के नगल पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट की तस्करी में वांछित अपराधी रामपुरिया निवासी बालकिशन पुत्र कन्हैया लाल धाकड़ को पकड़ने अम्बाला पुलिस की मदद करने एएसपी रावतभाटा सुभाष चंद्र मिश्रा व डीएसपी बेगू बद्री लाल राव के निर्देशन में बेगूं थानाधिकारी चन्द्रशेखर पु.नि. मय पुलिस जाप्ता व अम्बाला के एएसआई राजीव मोहन मय जाप्ता के साथ बालकिशन धाकड के मकान पर आरोपी को पकड़ने के लिए दबीश दी गई, तो मकान पर बालकिशन धाकड उपस्थित मिला।
आरोपी बालकिशन धाकड की उपस्थिति मे मकान की तलाशी ली गई तो मकान मे से 10 प्लास्टीक के कट्टो मे 139 किलो 820 ग्राम अफीम डोडाचुरा भरा हुआ मिला, जिसे जब्त किया गया। इसी दौरान मकान की उपरी मंजिल पर स्थित कमरे की अलमारी मे से तीन प्लास्टीक की थेलीयो मे 04 किलो 360 ग्राम अफीम मिली। बालकिशन धाकड द्वारा उक्त अफीम अपने कब्जे मे अवैध तरीके से रखने व अफीम का गबन करने से एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए, अवैध अफीम को जब्त कर बालकिशन धाकड को गिरफ्तार कर बेगूं थाने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। बालकिशन धाकड से जब्त शुदा अफीम व अफीम डोडाचुरा के संबंध मे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।