मेवाड़ विश्वविद्यालय और उदयपुर मानव संसाधन समुदाय के बीच बैठक आयोजित हुई क्षमता, विकास और नवाचार समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। गंगरार मेवाड़ विश्वविद्यालय और उदयपुर मानव संसाधन समुदाय की एक विशिष्ट बैठक शनिवार को उदयपुर स्थित रघु महल होटल में आयोजित की गई। यह बैठक भविष्य में औद्योगिक-शैक्षणिक सहयोग की संभावनाओं विषय पर केंद्रित थी और उदयपुर के मानव समुदाय के लिए एक साझा मंच प्रदान किए जाने पर आधारित थी। इस मौके पर उद्यमिता और शिक्षा के क्षेत्र को समेटने के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस मौके पर बनी साझेदारी से भविष्य में विश्वविद्यालय में क्षमता, विकास और नवाचार की दिशा में कई महत्वपूर्ण और सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
बैठक में उदयपुर संभाग के विभिन्न मानव संसाधन विभाग के प्रमुख और प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय के इस कदम की सराहना की और कहा कि बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा की गई , वह आने वाले समय में विश्वविद्यालय, विधार्थियों और उद्योगों सभी के लिए हितार्थ साबित होंगे। बैठक में शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में भविष्य की क्या-क्या जरूरतें है, इन पहलुओं की गहनता से समीक्षा की गई ताकि भविष्य में विश्वविद्यालय उद्योग जगत के अनुरूप विधार्थियों को तैयार कर सकेंगे।
इस मौके पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के निदेशक हरीश गुरनानी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। भारत का विकास उन संभावनाओं पर भी निर्भर करता है कि इसकी बौद्धिक सम्पदा चुनौतियों का कैसे सामना करती है। भारत में अनेक उच्च शिक्षण संस्थान तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहे है जिनके कारण अर्थव्यवस्था की गति बढ़ रही है। विश्व की मौजूदा चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें प्रतिभाशाली युवाओं और कई नवाचार कार्यक्रम को तैयार करना होगा। विश्वविद्यालय की स्थापना इसी उद्देश्य के साथ की गई थी कि विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं देते हुए उन्हें राष्ट्र और समाज के विकास के लिए तैयार किया जा सकें। इसीलिए विश्वविद्यालय में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम और विभिन्न कंपनियों के साथ इंडस्ट्रियल विजिट, ट्रेनिंग, इंटर्नशिप और गेस्ट लेक्चर आयोजित किए जाते है ताकि उन्हें विश्व में शिक्षा और उद्योग क्षेत्र में हो रहे बदलावों से अवगत कराया जा सकें। बैठक में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल से ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर हेमंत ढोभाल और मलम लैशराम उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर सिक्योर मीटर्स, वोल्केम इंडिया लिमिटेड, पीआई इंडस्ट्रीज, रामा फॉस्फेट, पायरोटेक वर्कस्पेस सॉल्यूशन, आर्कगेट, उदयपुर सीमेंट वर्कस लिमिटेड , वंडर सीमेंट आदि कंपनियों के प्रमुखों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया और विश्वविद्यालय के इस कदम की सराहना की।