वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज आली @ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन।मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनि महाराज आली के के पट शनिवार को बंद रहेंगे कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया कि 28 अक्टूबर शनिवार आश्चिन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को खण्डग्रास चंद्र ग्रहण दृश्यमान होगा भारतीय समय से विरल छाया प्रवेश यात्री 11:32 बजे ग्रहण का स्पर्श रात्रि 1:05 बजे ग्रहण का मध्य रात्रि 1:44 बजे मोक्ष रात्रि 2: 23 बजे व विरल छाया निर्गम रात्रि 3:56 बजे होगा भारतीय समयानुसार शनिवार सायं 4:05 बजे से रात्रि 3:56 बजे तक ग्रहण का सुतककाल होगा सूतककाल के दौरान शनि धाम श्री शनिमहाराज आली मंदिर के पट बंद रहेंगे एवं श्री शनि देव के दर्शन नहीं होंगे 29 अक्टूबर को प्रात 4:00 बजे के पश्चात मंदिर में विधिवत प्रारंभ होंगे एवं प्राप्त 5:30 बजे के बाद श्री शनि धाम श्री शनिमहाराज आली के दर्शन प्रारम्भ होंगे।