मौखमपुरा गांव में रिहायशी मकान से 65 किलो 200 ग्राम अवैध डोडाचूरा व शराब जब्त। मकान मालिक व अन्य सदस्य घर से मिले गायब।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भादसौड़ा थाना पुलिस ने सीआईडी सीबी जयपुर की सूचना पर थाना क्षेत्र के मौखमपुरा गांव में एक मकान पर दबिश दे 65 किलो 200 ग्राम अवैध अफिम डोडाचूरा व अवैध शराब जब्त की है। दबिश के दौरान घर पर मकाम मालिक सहित कोई सदस्य नहीं मिला।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ एवं लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन व डीएसपी भदेसर राजेश टेलर के सुपरवीजन मे थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा गश्त की जा रही थी। सीआईडी सीबी टीम जयपुर की सूचना के आधार पर थानाधिकारी भादसौड़ा उदय सिंह के नेतृत्व में एएसआई देवीलाल, हैडकानि नारायण लाल, जीवन सिंह, कानि. रतन लाल, तुलछाराम, महिला कानि. अंजू व कानि. नगजीराम द्वारा सर्कल में गश्त के दौरान सुचना के अनुसार भादसौड़ा थाना सर्कल में स्थित मौखमपुरा गांव में रतन लाल पुत्र मोहन लाल बंजारा के रिहायसी मकान पर दबिश दे तलाशी ली गई।
मकान की तलाशी के दौरान रतन लाल के मकान से चार कटटो मे भरा अवैध अफिम डोडाचुरा कुल 65 किलो 200 ग्राम व अवैध देशी / अंग्रेजी शराब के 158 पव्वे व 25 बोतल बीयर जब्त कर कार्यवाही की गई। मकान मालिक रतन लाल व अन्य कोई परिजन मौके पर नहीं मिला। कार्यवाही पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।