वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान मध्यप्रदेश की सीमा पर लगी चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान बिजयपुर थाना पुलिस ने मोटर साईकिल सवार एक युवक से संदिग्ध राशि दो लाख 20 हजार रुपये व मोटर साइकिल को जब्त किया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ सचिन शर्मा के सुपरविजन मे आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिला चितौड़गढ़ में अवैध राशि की जप्ती व वांछित अपराधियों की गिरफतारी के क्रम में शुक्रवार को थानाधिकारी बिजयपुर धर्मराज मीना एमपी-राज. बोर्डर पालछा चडौल नाके पर लगा जाप्ता हैड कानि. सत्यप्रकाश, कानि. दुर्गेश व बलराम के साथ नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबन्दी के दौरान मोटर साईकिल पर सवार एक व्यक्ति सालरिया बालद थाना साडास निवासी 43 वर्षीय किशन लाल बन्जारा पुत्र बिहारी लाल बन्जारा को संदिग्ध होने पर रुकवाया। जिसकी तलाशी में उसके कब्जे से मिली नगद राशि 2 लाख 20 हजार रूपये संदिग्ध होने पर नियमानुसार जप्त की गई व उसके कब्जे से मिली मोटरसाइकिल को भी कोई कागजात नहीं होने पर नियमानुसार जप्त किया गया। आरोपी किशन लाल को नियमानुसार गिरफतार किया गया। जब्त राशि के सम्बंध में सूचना आयकर विभाग व जीएसटी विभाग को दी गई है।