Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-रेसा का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन संपन्न नंदसिंह राणावत पुनः जिला अध्यक्ष बने।

 

वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला@ श्री जनक दास वैष्णव।

निम्बाहेड़ा।रेसा का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बाहेड़ा में आयोजित किया गया। सम्मेलन का समापन पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शांतिलाल सुथार के मुख्य आतिथ्य एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ओमप्रकाश मेनारिया, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी नीतू गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद मुंदड़ा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुशील कुमार लसोड़, मांगीलाल मेनारिया, पुष्पगिरी गोस्वामी प्रद्युम्न श्रीमाली,गायत्री खटीक के विशिष्ट आथित्य में संपन्न हुआ। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रधानाचार्य राउमावि अरनोदा नंद सिंह राणावत के द्वारा की गई। सम्मेलन में सभी वक्ताओं के द्वारा वर्तमान परिदृश्य में शैक्षिक जगत की परिस्थितियों एवं चुनौतियों एवं उनके निराकरण पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर पूर्व गठित कार्यकारिणी को ही अगले एक साल के लिए यथावत रखने का निर्णय सर्वसहमति से लिया गया। जिसमें नंदसिंह राणावत को पुनः जिला अध्यक्ष बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य परसराम कुमावत के द्वारा किया गया। इस इस समारोह में पूरे जिले के प्रधानाचार्यो ने भाग लिया ।जिसमें रविंद्र सिंह सिसोदिया, श्यामलाल आमेटा, पूनम जैन, साधना घोष, गोपाल मुंदड़ा, मधु ढाबरिया,कालूराम जटिया, कन्हैयालाल कुम्हार, हस्तीमल वीरवाल,आदर्श पालीवाल, भूपेंद्र भंडारी,जगदीश धाकड़, मुकेश धाकड़, लालचंद मीणा,जगदीश शर्मा, राशिद खान, कलीम खान, मोहसिन खान, दिलीप हिंगड़, जीवन सिंह शक्तावत आदि प्रधानाचार्यो ने अपने विचार प्रस्तुत किये। शैक्षिक समस्याओं के विमर्श का प्रतिवेदन प्रांतीय कार्यकारिणी को प्रेषित करने का निर्णय किया गया।

Don`t copy text!