वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला @ श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेड़ा।जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल, उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया के आदेशानुसार व स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल सीपा के निर्देशन में कनेरा में स्वीप संगोष्ठी व मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन हुआ।
रैली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनेरा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कनेरा एवं महात्मा गांधी विद्यालय कनेरा के विद्यार्थियों एवं कार्मिकों ने रैली में भाग लिया।
रैली को स्वीप प्रकोष्ठ के डॉ हीरा लाल लुहार, मनराज मीणा, सतीश वैष्णव, नीलम प्रजापति ने हरी झंडी बता कर रवाना किया। रैली में विद्यार्थी मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली कस्बे के प्रमुख चौराहों से गुजरती हुई विद्यालय प्रांगण में पहुंची। तत्पश्चात स्वीप संगोष्ठी का आयोजन इंचार्ज रामेश्वर लाल बागथलिया की अध्यक्षता में हुई। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ हीरा लाल लुहार ने स्वीप गतिविधियों की जानकारी देते हुए मतदान प्रक्रिया को समझाया, मिशन-75 एवं यूथ चला बूथ के तहत शत प्रतिशत मतदान करने, आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करने, हाउस वोटिंग एवं अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने की बात कही। विशिष्ठ अतिथि मनराज मीणा एवं सतीश वैष्णव ने वीवीपेट, ईवीएम मशीन, सी-विजिल एवं मोबाइल ऐप के बारे में बताया।
रैली एवं संगोष्ठी में प्रधानाचार्य सावित्री गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी मुकेश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी हीरा लाल यादव एवं रिमझीम धाकड़, कल्पना झंवर, यशोदा धाकड, सुरेश यादव, इंद्रमल धाकड, उच्च माध्यमिक विद्यालय से रामेश्वर लाल धाकड, कालूराम धाकड, राघवेंद्र श्रृंगी, निर्भयराम धाकड, बी सी पांडे, ब्रजेश कुमार, नेहा गुप्ता, कुसुम किलानिया, तुलसीराम धाकड, सुरेश चंद्र, राजेश लोहार, विक्रम संगीतरा, दिनेश कुमार, कला धाकड़, सुरेंद्र मीणा सहित तीनों विद्यालय के विद्यार्थी, कार्मिक मौजूद रहे। डीएलएमटी डॉ हीरा लाल लुहार ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई, आभार रामेश्वर लाल धाकड ने जताया।